News Nation Bharat
झारखंडराज्य

नियोजन की मांग को लेकर ओएनजीसी सीसीएस खुदगडडा प्लांट के  रैयतो ने दिया प्लांट गेट के समक्ष दिया धरना का दूसरा दिन

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

रिपोर्ट : राजकुमार प्रजापति

गोमिया ‌प्रखंड अंतर्गत हजारी पंचायत ग्राम खुदगडडा में ओएनजीसी सी सी एस प्लांट बना है।  प्लांट खुदगड्ढा ग्रामीणों की जमीन पर प्लांट खड़ा है रैयतो का कहना है कि जमीन देने से पूर्व हम लोगों ने ओएनजीसी प्रबंधन से सरकारी नौकरी की मांग की गई थी परंतु उस समय प्रबंधन ने यह आश्वासन दिया था कि नौकरी नहीं बल्कि किसी भी प्रकार की कॉन्टैक्टर  कंपनी या अन्य अधिकार सर्वप्रथम प्राथमिकता रैयतो को दिया जाएगा। परंतु अभी लगभग 6 वर्ष बीत जाने के बावजूद भी प्रबंधन की ओर से किसी भी प्रकार का  नियोजन  अन्य प्रकार की प्राथमिकता नहीं दी गई है। अभी  ओएनजीसी सीसीएस प्लांट के अंतर्गत कॉन्टैक्टर कंपनियां काम कर रही है हम रैयतो ने कॉन्टैक्टर कंपनियों से बात नियोजन को लेकर के  कहीं तो वह कहते हैं कि आप ओएनजीसी कंपनी को जमीन दिए हैं आप ओएनजीसी कंपनी से बात करें और ओएनजीसी प्रबंधन से बात करते हैं तो कहां जाता है कि कंपनी कॉन्टैक्टर को दे दिए हैं इसमें हम रैयतो को नियोजन नहीं देना हमारे साथ घोर अपमान है। इसलिए अब हमारे पास आंदोलन का अलावे कोई विकल्प नहीं है इसलिए हम रैयतो ने मिलकर का आंदोलन का निर्णय लिया है। आज धरना का दूसरा दिन है जब तक ओएनजीसी प्रबंधन नियोजन नहीं देते  हैं तब तक हमारा आंदोलन चलता ही रहेगा।  मुख्य रूप से उपस्थित रैयत लोग अशोकनाथ सोनकर सूरज कुमार सुजीत कुमार रमेश प्रजापति इंसान अंसारी मुन्ना प्रजापति राजेश कुमार अभिषेक कुमार शर्मा विक्रम प्रजापति और इत्यादि लोग उपस्थित थे।

Related posts

बीएंडके एरिया में सेवानिवृत्त कर्मियों के लिए विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन

Manisha Kumari

धार्मिक क्वीज प्रतियोगिता करवाने को लेकर मदरसा कमेटी की बैठक संपन्न

Manisha Kumari

पालपुर कूनो में 350 चीता मित्रों को मिली सायकिल

Manisha Kumari

Leave a Comment