News Nation Bharat
झारखंड

खदान में लगी आग ग्रामीणों के लिए खतरे की घंटी, सीएम, सीएमडी, व डीसी से मिल जल्द होगी समस्या का निदान

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

योगेंद्र महतो ने किया नया विधुत ट्रांसफार्मर का उदघाटन

बेरमो :  बुधवार को राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग अध्यक्ष सह गोमिया लोकप्रिय पूर्व विधायक योगेन्द्र प्रसाद महतो गोमिया प्रखंड के ग्राम धवैया पहुंचे। करमाली टोला में उन्होंने ग्रामीणों को राहत प्रदान करते हुए 100 केवीए का नया विधुत ट्रांसफॉर्मर का उदघाटन फीता काटकर एवं नरियल फोड़कर किया। जिसके बाद गांव में बाधित बिजली की आपूर्ति सुचारू हो गई। इस दौरान ग्रामीणों ने अध्यक्ष श्री महतो का जोरदार स्वागत किया। श्री योगेंद्र महतो के जिंदाबाद के नारे लगाए। ग्रामीणों ने कहा कि जब भी गांव में समस्या होती है।

आदरणीय श्री महतो त्वरित संज्ञान लेते हैं और फौरन राहत पहुंचाने का कार्य करते हैं। इस दौरान अध्यक्ष ने ग्रामीणों की अन्य समस्याओं को भी सुने व कई मामलों का ऑन सपोर्ट निष्पादन कराया। अध्यक्ष सह पूर्व विधायक महोदय ने कहा कि किसी भी परिस्थिति में हर समय आपके सेवा में उपलब्ध और तत्पर रहता हूं।जिसके बाद उन्होंने झिरकी बस्ती पहुंच कर कहा की बस्ती के घरों के बिल्कुल करीब तक पहुंच चुकी भूमिगत आग के स्थिति का जायजा लिया। यहां ग्रामीणों ने उन्हें पूरी वस्तुस्थिति से अवगत कराया। ग्रामीणों ने कहा कि इस अगलगी से जान माल के नुकसान की आशंका लोगों में घर कर गई है और इससे भयभीत हैं। अध्यक्ष जी ने कहा कि मामला गंभीर है और इस पर सीसीएल को गंभीर एवं ठोस पहल करने की जरूरत है, जिससे अगलगी के दायरे को तुरंत रोका जाए। और ग्रामीणों के माथे पर खींची चिंता की लकीर खत्म हो। उन्होंने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि वे इस मुद्दे पर राज्य मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन जी का ध्यान आकृष्ट कराएंगें।वही उन्होंने उपायुक्त बोकारो से भी बात की एवं उच्चस्तरीय जांच समिति बनाने एवं अगलगी के दायरे को तुरंत बढ़ने से रोकने के लिए पहल करने पर बल दिया। इस मौके पर मुखिया तेजलाल महतो, पंचायत समिति सदस्य सुनील मरांडी समेत सैंकड़ों ग्रामीण एवं झामुमो कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Related posts

अखिल झारखंड कोयला श्रमिक संघ का परिचात्मक कार्यक्रम हुई संपन्न

News Desk

बोकारो-रामगढ़ मुख्य मार्ग पर केमिकल से लदे ट्रक में लगी भीषण आग

Manisha Kumari

रुक्मिणी देवी पब्लिक स्कूल में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी मनाई गई

News Desk

Leave a Comment