News Nation Bharat
उत्तर प्रदेशराज्य

उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के पदाधिकारीयो ने मंडल रेल प्रबंधक को सौंपा ज्ञापन

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

लालगंज :  रेलवे स्टेशन का निरीक्षण करने पहुंचे लखनऊ मंडल रेल प्रबंधक एसएम शर्मा उन्होंने बताया कि अमृत योजना के तहत लालगंज रेलवे स्टेशन का होगा कायाकल्प उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल अध्यक्ष विवेक शर्मा ने एक ज्ञापन डीआरएम को सौंपा है जिसमे उन्होंने कहा है कि रायबरेली जनपद की लालगंज सबसे बड़ी व्यापारिक मंडी के साथ-साथ  यहां रेल कोच फैक्ट्री और छोटे-छोटे उद्योग हैं। यहां पर हजारों की संख्या में रोज यात्रियों का आना-जाना रहता है। ट्रेनों की संख्या कम होने से यात्रियों को विभिन्न समस्याओं का सामना करना पड़ता है। कोरोना काल में रायबरेली से कानपुर- कानपुर से रायबरेली आरसी गाड़ी चलती थी जिसका संचालन बंद कर दिया गया था। जिसका संचालन जनहित एवं व्यापारी हितों में चलाएं जाना अति आवश्यक है।
इसके अलावा गाड़ी नंबर 54211/54212 आरसी को प्रतापगढ़ से कानपुर वाया लालगंज के बीच,गाड़ी नंबर 14101/14102 इंटरसिटी  कानपुर से प्रयाग संगम तक चलाई जाती है ।इसको कानपुर से बनारस चलाये जाने की मांग की एटीवीएम टिकट मशीन बन्द है ,उसको चालू कराने की मांग भी व्यापारियों ने की जिससे जनमानस और व्यापारियों को आसानी से टिकट मिल सके लालगंज स्टेशन पर आरक्षण का समय प्रातः 10 बजे से शाम 8बजे तक करने और लालगंज स्टेशन प्लेटफॉर्म पर गाड़ी आने पर एक नंबर से दो नंबर जाने के लिए यात्रियों को काफी आसुविधा का सामना करना पड़ता है। इसके लिए एलाउंसमेंट व्यवस्था संचालित की भी पुरजोर मांग की गई है।
नगर युवा महामंत्री रौनक भदौरिया ने बताया कि रेलवे क्रॉसिंग के तीनों फाटक पर बीच में पटरियों की जगह पर सड़के टूट गई है जिससे गाड़ियां फंस जाती हैं, लोग चोटिल हो जाते हैं। व्यापार मंडल के ज्ञापन पर डीआरएम ने कहा कि सभी मांगे न्यायोचित हैं। जल्द कार्यवाही कराने का प्रयास कराया जाएगा।इस मौके पर व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष रोहित सोनी, जिला महामंत्री अप्पू शर्मा, नगर युवा महामंत्री रौनक भदौरिया नगर युवा अध्यक्ष प्रतीक शर्मा नगर मंत्री नीरज गुप्ता नगर युवा उपाध्यक्ष पुष्कर गुप्ता विजय शंकर मिश्रा, जिला अध्यक्ष उद्योग मंच जिला अध्यक्ष उद्योग मंच हंसराज विश्वकर्मा नगर युवा संगठन मंत्री आशुतोष गुप्ता नगर युवा मंत्री आशीष चौरसिया आदि लोग मौजूद रहे।

Related posts

गिरिडीह : बज़्रपात से दो बच्चें की मौत, परिजनों में मातम

News Desk

एकता का प्रतीक जरैली कोठी दरगाह का 152वां एक दिवसीय वार्षिक उर्स 10 फरवरी 2024 को मनाया जायेगा

Manisha Kumari

मजदूर दिवस पर सीसीएल दरभंगा हाउस में सीएमडी ने श्रमिकों को किया सम्मानित

Manisha Kumari

Leave a Comment