News Nation Bharat
झारखंडराज्य

ओएनजीसी सीएसआर मद से दिव्यांग लाभार्थियों को स्कूटी वितरण

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

गोमिया : ओएनजीसी सीबीएम परिसंपत्ति बोकारो के सीएसआर मद से 20 दिव्यांग लाभार्थियों को स्कूटी वितरण किया गया।
ओएनजीसी सीबीएम परिसम्पति बोकारो के सीएसआर मद से स्वयं सेवी संस्था जीवन ज्योति जन कल्याण केंद्र गोमिया बोकारो के द्वारा  बोकारो जिला अंतर्गत गोमिया पेटरवार कसमार के 20 दिव्यांग लाभार्थियों को स्कूटी वितरण कार्यक्रम का शुभ उदघाटन गिरिडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी एवं गोमिया विधायक डॉ लम्बोदर महतो ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। संचालन जीवन ज्योति जन कल्याण केन्द्र गोमिया  के सचिव सूरज यादव ने किया।  वही सांसद ने कहा कि ओ एनजीसी का यह दिव्यांग लाभार्थियों के लिए स्कूटी उपबलब्ध करवाने का कार्य सराहनीय है इस स्कूटी से दिव्यांग लाभार्थी सशक्त होंगे ओर उनका जीवन स्तर सुदृढ़ होगा।

वही पे माननीय विधायक डाo लम्बोदर महतो ने कहाँ ओएनजीसी हमारे क्षेत्र मे विकास का अलख जगाने का कार्य कर रहा है जो सराहनीय योग्य है। उन्होंने कहाँ कि पेयजल, स्वास्थ्य, ओर शिक्षा के साथ – साथ ग्रामीण विकास का कार्य  भी ओएनजीसी के द्वारा किया जा रहा है। मोके पर ओएनजी सी के मानव संसाधन प्रबंधक श्री अमन जेवियर कंडुलना, डाo अश्वनी द्विवेदी, डाo ससंग कुमार, एचआर पदाधिकारी अवि गडलिंग ,आजसू पार्टी केंद्रीय सचिव राजेश विश्वकर्मा ,पूर्व मुखिया घनश्याम राम , बिपिन कुमार ,सुनील राम, नवीन कुमार  , योगेंद्र केवट , मिन्हाज अंसारी, मनोज केवट, पापु वर्मा , ,विशाल वर्मा सुनील यादव,सोहित कुमार सहित दर्जनों आजसू कार्यकर्ता शामिल थे।

Related posts

ग्रामीण बाजारों में शीघ्र लगेंगी सोलर स्ट्रीट लाइटें, पंडित दीनदयाल योजना के अंतर्गत लगेंगी लाइटे

Manisha Kumari

बेरमो कोयलांचल सहित आसपास क्षेत्र में हर्षोल्लास के साथ बहनें अपने भाई की कलाई पर रक्षासूत्र बांध

News Desk

असलहा लेकर फिल्मी स्टाइल में लड़े जीजा और साले

News Desk

Leave a Comment