News Nation Bharat
उत्तर प्रदेशराज्य

पंचसील PG महाविद्यालय में दर्जनों छात्रों को वितरित किए गए स्मार्टफोन

kmc_20250731_125509
WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

रायबरेली :- जिले के इकलौते विभिन्न संकायों में शिक्षा प्रदान करने वाले अग्रणी संस्थान पंचशील पी0जी0 कॉलेज में दर्जनों छात्रों को स्मार्टफोन वितरित किए गए। आज दिनांक 22 फरवरी, 2024 को पंचशील पीजी महाविद्यालय के प्रबंधक बी0एन0 मौर्य ने सरकार की महत्वाकांक्षी योजना को देश में शिक्षा के क्षेत्र में एक नई संचार क्रांति बताते हुए छात्र-छात्राओं के लिए बहुत उपयोगी बताया हैं तथा विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी के विकास के लिए महत्वपूर्ण बताया। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉo अनिल कुमार ने स्मार्टफोन वितरित करते हुए कहा कि आज का समय वैज्ञानिक तथा संचार क्रांति का है। उत्तर प्रदेश सरकार के मुखिया योगी आदित्यनाथ की महत्वकांक्षी योजना द्वारा वितरित होने वाले स्मार्टफोन से शिक्षा के क्षेत्र में एक नया आयाम प्राप्त होगा। साथी यह भी कहा कि छात्रों को यह मोबाइल फोन सशक्तिकरण के लिए दिया जा रहा है। जिसका उपयोग छात्रों को अपनी पढ़ाई ऑनलाइन माध्यम से करने में सहायक होगा। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्रवक्ता प्रेम शंकर, उमेश कुमार, उत्कर्ष, अनुराग त्रिपाठी, रिचा मिश्रा, दामिनी मौर्य, आलोक कुमार, संदीप कुमार, स्वाती सिंह, राजेंद्र कुमार मौर्य एवं गुलशन मौर्य आदि द्वारा स्मार्टफोन वितरण में महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन किया गया।

Related posts

डॉ. विश्वनाथ चौधरी बने रानी सती दादी मंदिर कतरासगढ़ के नवनिर्वाचित अध्यक्ष, उद्यमी रोहित यादव ने दी बधाई

PRIYA SINGH

सामाजिक न्याय के संरक्षक थे वीपी सिंह : गोविंद चौहान एडवोकेट

News Desk

सीआईएसएफ ने विश्व पुलिस एवं अग्निशमन खेल 2025 में 64 पदक जीतकर बढ़ाया देश का गौरव

Manisha Kumari

Leave a Comment