News Nation Bharat
झारखंडराज्य

तैयब मेमोरियल शिक्षण प्रशिक्षण संस्थान द्वारा कराया गया b.Ed के प्रशिक्षुओ को शैक्षणिक भ्रमण

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

रिपोर्ट : नित्यानंद मंडल

धनबाद जिले के गोविंदपुर प्रखंड में स्थित तैयब मेमोरियल शिक्षण प्रशिक्षण संस्थान द्वारा आज प्रशिक्षुओ को जिले की मैथन डैम का कराया गया शैक्षणिक भ्रमण। इस तरह का शैक्षणिक भ्रमण हर वर्ष महाविद्यालय द्वारा कराया जाता है, इस बार भी महाविद्यालय द्वारा कराया गया।

शैक्षणिक भ्रमण जिसमें महाविद्यालय के शिक्षक सिद्धार्थ कुमार, विजय कुमार, रविन्द्र, मनोज कुमार, मंगल सर, जूईन बनर्जी, नेहा, आरती, जाहिद, शाहिद आदि इसके अतिरिक्त प्रशिक्षुओ में विद्युत्तम कुमार फिरदौश, मोनिका, प्रीति, करन, दीप्ती यादव, मनीषा, सलाउद्दीन, अश्विनी कुमार, प्रिया, उपेंद्र, नसीम आदि इस तरह का शैक्षणिक भ्रमण का उद्देश्य शिक्षण को रोचक बनाना है। यह प्राकृतिक दृश्य के रूप में मानवीय कार्यों में विश्वास विकसित करता है। यह छात्रों के संघात्मक और भावनात्मक पहलुओं को विकसित करता है। यह इतिहास भूगोल और अन्य विषयों को अधिक रोचक और यथार्थवादी बनाता है। इससे शिक्षण सामग्री और वस्तुओं के बारे में प्रत्यक्ष जानकारी मिलता है।

Related posts

सिविल लाइन चौराहा सहित अन्य चौराहा पर राहुल गांधी जवाब दो के लगाए गए, पोस्टर विवादित पोस्टर लगने से मचा हड़कंप

News Desk

Nabanna Abhijan Rally : छात्रों ने तोड़ी हाबड़ा ब्रिज पर बनी ‘लोहे की दीवार’, पत्थरबाजी के बीच पुलिस ने छोड़े आंसू गैस के गोले

News Desk

धार्मिक क्वीज प्रतियोगिता करवाने को लेकर मदरसा कमेटी की बैठक संपन्न

Manisha Kumari

Leave a Comment