गोमिया प्रखंड अंतर्गत हजारी पंचायत खुदगडडा गांव में ओएनजीसी सी सी एस प्लांट बना है। नियोजन की मांग को लेकर रैयतों का पांचवा दिन धरना जारी है। रैयतों का कहना है कि अगर ओएनजीसी प्रबंधन हम रैयत लोगों को नियोजन की मांग को पूरा नहीं करते हैं, तो हम लोगों ने जो चरणबद्ध आंदोलन के मुताबिक आंदोलन चलता रहेगा।

दिनांक 25 फरवरी 2024 को ओएनजीसी प्रबंधन का पुतला दहन, दिनांक 26 फरवरी 2024 से अंशन, दिनांक 4 मार्च 2024 को गेट जाम अनिश्चितकाल करने पर मजबूर होंगे उपस्थित रैयत लोग केदारनाथ सोनकर रमेश प्रजापति सूरज कुमार मुन्ना प्रजापति चंदन कुमार अनुपम कुमार विक्रम प्रजापति विशाल ठाकुर नंदकिशोर राजेश कुमार प्रशांत कुमार इत्यादि लोग उपस्थित थे।