News Nation Bharat
झारखंडराज्य

झरिया में मासस कार्यकर्ता सम्मेलन सम्पन्न

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

धनबाद :  झरीया स्थित आर.एस.गार्डन मे मासस झरीया अंचल कार्यकर्ता सम्मेलन पांच सदस्यीय अध्यक्ष मंडलीय कॉमरेड मोतीलाल हेम्ब्रम, रंजीत यादव, हरे मुरारी महतो,पार्वती चक्रवर्ती एंव बिजली देवी की अध्यक्षता मे सम्पंन हुई। सम्मेलन का संचालन महानगर सचिव कॉमरेड विजय कुमार पासवान ने किया।
सम्मेलन को संबोधित करते हुए बतौर मुख्य अतिथि मासस लोकसभा प्रत्याशी कॉमरेड जगदीश रवानी ने कहा की बिगत 28 वर्षो तक भाजपा का कब्जा धनबाद संसदीय क्षेत्र पर रहा है।जिसमे वर्तमान सांसद लगातार तीन बार से सांसद बनते आ रहे है बावजूद इसके धनबाद के लोग भू-धसान, प्रदुषण,बिजली,पानी विस्थापन और पलायन का दंश झेल रहे है।केन्द्र की मोदी सरकार 2014 से झूठ और जुमलेबाजी कर भारतीय सामाजिक एंव आर्थिक ताने-बाने को नाश कर न्यू इन्डिया बनाने का सब्जबाग दिखाया और सारे राष्ट्रीय संपतियो को कोर्पोरेट घराने के हवाले कर रही है।जिससे आज देश का लोकतंत्र खतरे मे है।
जिला सचिव कॉमरेड दिलीप कुमार महतो ने कहा की आज वक्त है बदलाव की और इस बदलाव की घडी मे हमे धनबाद लोकसभा क्षेत्र मे परिवर्तन कर मजदूर, किसान, छात्र, नौजवान की आवाज संसद मे उठानेवाला सांसद चाहिए।
महानगर अध्यक्ष कामरेड रूस्तम अंसारी ने कहा कि झरिया ,धनबाद के लोग प्रदुषण से परेशान है धनबाद के जन प्रतिनिधि एयर कंडिशन कमरा और गाडी का मजा ले रहे है और झरिया ,धनबाद की आम जनता वायु प्रदूषण झेल कर बिमार हो रहे है  और स्वास्थ्य के प्रति स्थानीय सांसद जदी गंभीर रहते तो धनबाद का एम्स और एयरपोर्ट  देवघर नही चला जाता।
सम्मेलन को मुख्य रूप से जिला उपाध्यक्ष सुभाष सिंह, आशा हेम्ब्रम, रामप्रवेश यादव, प्रेम बच्चन दास,शोष्टी दता, शंकर प्रसाद, सुभाष मुर्मू, पी के भट्टाचार्य, पूर्णिमा देवी,गुडिया देवी,उर्मिला देवी,नगीना पासवान, विनय बारी,औरंगजेब खान, सैफुद्दीन अंसारी,सुनका देवी,लता देवी,कमला हांसदा ,शारदा देवी,रितू बाउरी,मीरा देवी,अंजना देवी आदि हजारो महिला एंव युवा उपस्थित हुए।

Related posts

अचानक सरकारी अस्पताल पहुंच गए कलेक्टर, नहीं मिला स्टॉफ तो लिया एक्शन

Manisha Kumari

हिंदी में रिलीज़ होगी लीगली वीर, न्याय के संघर्ष को करेगी उजागर

Manisha Kumari

प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ को लेकर नरसिंह मंदिर परिसर में किया गया ध्वजारोहण

Manisha Kumari

Leave a Comment