News Nation Bharat
झारखंडराज्य

ड्यूटी के दौरान ट्रेन की चपेट में आये दो रेलवे कर्मी, हुई घटना स्थल पर ही मौत

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

बेरमो / गोमो :  तेलो रेल लाइन के तेलो स्टेशन से तकरीबन ढेड़ किलोमीटर की दूरी पर दांदूडीह के समीप पोल संख्या सी-8/5 ओर सी-8/7 के बीच मे दो रेलवे ट्रेक मेन (पेट्रोलिंग मेन) ड्यूटी के दौरान ट्रेन की चपेट में आने से दोनो की दर्दनाक मौत हो गयी। तेलो स्टेशन मास्टर के द्वारा गैंग मेन इंचार्ज एवं जीआरपी पुलिस को सूचना दी गई। घटना की सूचना मिलते ही वरीय अनुभाग अभियंता रेल पथ चंद्रपुरा रंजीत कुमार घटना स्थल पर पहुँचकर घटना की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि लगभग 3:45 बजे सूचना मिलने के बाद तत्काल घटना स्थल पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली। घटना स्थल पर पहुंचने के बाद दोनों कर्मी का शव क्षत विक्षत पड़ा हुआ था साथ ही कहा कि घटना इस्लामाबाद हटिया एक्सप्रेस गाड़ी संख्या 18623 की चपेट में आने से दोनों ट्रैक मेन रेल कर्मी की मौत हो गयी। ड्यूटी के रिकॉड के आधार पर दोनों की पहचान किया गया। उन्होंने कहा कि शुक्रवार की रात्रि को 10 बजे से मोहन कुमार शर्मा 40 वर्ष एवं राहुल कुमार उम्र 28 वर्ष दोनो पेट्रोलिंग गस्ती में ड्यूटी कर रहे थे। दोनों कर्मी राहुल कुमार और मोहन कुमार बिहार के थे। घटना की सूचना स्थानीय प्रशासन को भी दी गयी। स्थानीय पुलिस को सूचना मिलने बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुच जांच-पड़ताल उपरांत दोनो शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बताया गया कि पोस्टमार्टम उपरांत शव परिजनों को सौप दिया जायेगा। घटना की खबर क्षेत्र में फैलते ही सैकड़ों लोगों घटना स्थल पर पहुच गए। शव के समीप दो बैग, कुछ जरूरी कागजात तथा गश्ती के दौरान ट्रेक जांच करने के यंत्र पड़े मिले हैं।

Related posts

सीपी चौधरी और ढूल्लू महतो की जीत निश्चित है : अशोक

Manisha Kumari

Paris Olympics : पेरिस ओलंपिक में विनेश फोगाट की सेमीफाइनल में एंट्री, चाचा महावीर को गोल्ड की उम्मीद

News Desk

एसटीएफ ने एक शख्स के पास से 4 टाइम बम किए बरामद

Manisha Kumari

Leave a Comment