भोपाल : पत्रकारिता क्षेत्र के साथ-साथ जन सरोकारों से जुड़े मुद्दे एवं प्रदेश के प्रशासनिक अधिकारियों पर जनता मांगे जवाब जैसे विषयों को लेकर जुर्माना लगाने वाले देश के जाने-माने पत्रकार एवं मध्यप्रदेश राज्य सूचना आयोग के आयुक्त राहुल सिंह को राजधानी भोपाल में दखल प्राइड अवार्ड 2024 से नवाजा गया। राजधानी के समन्वय भवन में आयोजित समारोह में प्रख्यात कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा के मुख्यआतिथ्य, मध्यप्रदेश सरकार की मंत्री श्रीमती कृष्णा गौर की अध्यक्षता और प्रदेश के पूर्व गृहमंत्री एवं भाजपा नेता डॉ नरोत्तम मिश्रा की विशेष उपस्थिति में पत्रकार एवं सूचना आयुक्त राहुल सिंह को सम्मानित किया गया। राज्य सूचना आयुक्त होने के साथ ही राहुल सिंह में पत्रकारिता के जो गुण है वह मंच पर देखने को मिले। मंच पर उन्होंने माइक को पकड़ा और प्रख्यात कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा और पूर्व गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा से सवालों की झड़ी लगाकर पत्रकारिता का परिचय दिया। जिससे सभागार में मौजूद लोगों ने तालियो की गड़गड़ाहट से उनका स्वागत किया।