रिपोर्ट : विक्रम प्रजापति
बोकारो : गोमिया प्रखंड अंतर्गत हजारी पंचायत अंतर्गत ओएनजीसी जीसीएस के रैयतों का 6 दिनो से चल रहे धरना। ओएनजीसी प्रबंधन के द्वारा रैयतो की नियोजन की मांगों पर पहल नहीं किया गया तो रैयतो ने किया ओएनजीसी प्रबंधन का पुतला दहन। रैयतो का कहना है कि दिनांक 26 फरवरी 2024 से अनशन करेंगे। अनशन 7 दिनों तक रहेगा। फिर भी प्रबंधन रैयतो की नियोजन की मांगों पर पहल नहीं किया गया तो 4 मार्च 2024 को गेट जाम करने पर मजबूर रहेंगे। मौके पर उपस्थित रैयत लोग केदारनाथ सोनकर, बंशीधर प्रसाद, रमेश प्रजापति, मुन्ना प्रजापति, अरविंद कुमार, अभिषेक कुमार शर्मा, राहुल कुमार, प्रशांत कुमार, इंसान अंसारी, अशोक कुमार इत्यादि लोग उपस्थित थे।
previous post