रायबरेली एम्स लोकार्पण में प्रदेश के राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार दिनेश प्रताप सिंह ने एम्स रायबरेली को लेकर कांग्रेस पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने जिस एम्स का चोरी छिपे शिलान्यास कर तत्कालीन सपा सरकार को धोखा दिया था। वह सोनिया गाँधी के लिये वोट पाने का जरिया बना रहा था। आपको बता दे कि आज दिनांक 25 फरवरी 2024 दिन रविवार को रायबरेली जनपद के भदोखर थाना क्षेत्र स्थित दरियापुर एम्स लोकार्पण का कार्यक्रम समाप्त होने के बाद मीडिया से रूबरू होते हुए प्रदेश सरकार के राज्य मंत्री उद्यान दिनेश प्रताप सिंह ने कहा कि शिलान्यास के बाद कांग्रेस सरकार ने इसका कोई विकास नहीं किया। जबकि 2014 में मोदी सरकार आने के बाद इसे लेकर इतना काम हुआ कि आज यह संस्थान आसपास के दर्जनों जिलों के लिए वरदान है। दिनेश प्रताप सिंह यहाँ स्थानीय मंत्री होने के नाते सीएम योगी कि अगवानी के लिए पहुंचे हैं। यहाँ एम्स परिसर में सीएम योगी कि मौजूदगी में पीएम मोदी राजकोट से एम्स रायबरेली का आज लोकार्पण किया है।