रायबरेली में ऊंचाहार थाने की पुलिस को खुली चुनौती देते हुए बेखौफ दबंगों ने एक घर में घुसकर जमकर तांडव काट दिया। मारपीट करते हुए फायरिंग की और जान से मारने की धमकी दी। जिसको लेकर पीड़ित परिवार ने एसपी ऑफिस पहुंचकर शिकायती पत्र दिया और दबंगों पर कार्यवाही की मांग की। आपको बता दे कि आज दिनांक 26 फरवरी 2024 दिन सोमवार को रायबरेली जनपद के ऊंचाहार थाना क्षेत्र के रामचंद्रपुर गांव के रहने वाली बुजुर्ग महिला कृष्णा देवी ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर शिकायती पत्र दिया है और दबंगो पर कार्यवाही किए जाने की मांग की है। पीड़िता के मुताबिक प्रधानी के चुनाव की रंजिश को लेकर दबंग विपक्षी उसके बेटे आंसू को जान से मारने की बार-बार धमकी दे रहे हैं। जिसको लेकर संबंधित थाना ऊंचाहार में शिकायत किया गया था। लेकिन ऊंचाहार थाने की पुलिस ने कोई कार्यवाही नहीं की कार्यवाही न किए जाने को लेकर पीड़िता ने आज एसपी ऑफिस पहुंचकर शिकायती पत्र दिया है और न्याय की गुहार लगाई है। पीड़ित परिवार का कहना है कि आए दिन जान से मारने की धमकी देते हैं। लेकिन स्थानीय पुलिस कोई सुनवाई नहीं कर रही हैं।