News Nation Bharat
झारखंडराज्य

गोमिया मे बिरसा सेना की नव कमेटी गठित

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

मंगलवार को बोकारो जिला स्थित गोमिया प्रखण्ड में बिरसा सेना के केंद्रीय अध्यक्ष दिनकर कच्छप की अध्यक्षता में बोकारो जिला कमेटी का गठन किया गया। जिला अध्यक्ष के रूप में रविशन मांझी को एवं जिला महासचिव के रूप में मोतीलाल मरांडी को चुना गया। बिरसा सेना के केंद्रीय अध्यक्ष ने अपना वक्तव्य में कहा कि धरती आबा बिरसा मुंडा जी के जीवनी से शुरुआत किया और बताए कि उनके समय से अब तक आदिवासी अपने जमीन की लड़ाई लड़ रही है।

लगातार आदिवासी मूलवासी का अस्तित्व पर वार किया जा रहा है। उनके जमीन को लुटा जा रहा है, कभी फर्जीवाड़ा करके तो कभी कम्पनी के नाम पर सबसे ज्यादा आदिवासी मूलवासी ही इसका शिकार हो रहे हैं और फिर भी हमारे नेता मंत्री मौन है आखिर क्यों? इस बैठक में उपस्थित बिरसा सेना के केंद्रीय महासचिव दीपक भूमिज, केंद्रीय उपाध्यक्ष बिकास हेंब्रम, अमर सिंह सरदार, मंगू पड़ेया, पृथ्वी सामड, शाहिल शांडिल, अशोक पवरिया, शिवचंद मुर्मू, नरेश मुर्मू, सुशील मांझी, अनिल सोरेन, महादेव मरांडी, भुवनेश्वर हसदा आदि दर्जनों लोग उपस्थित थे।

Related posts

नेपाल की तराई में बारिश से 13 जिलों में अलर्ट : बिहार में 56 साल बाद बड़े बाढ़ का खतरा

News Desk

शैलेंद्र मौर्य की पीट-पीटकर हुई हत्या के मामले में पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे RSSP के राष्ट्रीय अध्यक्ष

Manisha Kumari

संविधान के मूल्यों को आगे बढ़ाएं, देश व प्रदेश की शांति, उन्नति और समृद्धि में बने सहभागी : उप मुख्यमंत्री शुक्ल

Manisha Kumari

Leave a Comment