फूसरो बाजार स्थित 16 वी लोकसभा सांसद रविंद्र कुमार पांडेय ने गुरूवार को आवासीय कार्यालय मे युवा व्यवसायी संघ फुसरो के चुनाव में अघ्यक्ष वैभव चौरसिया, सचिव बैजू मालाकार व कोषाध्यक्ष राकेश मालाकार के जीत हासिल करने पर अंगवस्त्र और बुके देकर सम्मानित किया। श्री पांडे ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियो से व्यवसायी के हित में काम करने की बात कही। कहा कि इनका कार्यकाल दो वर्ष का है। कहा कि छूटे व्यवसाई को संघ से जोडे। कहा कि फुसरो मे व्यवसाय को बढाने का प्रयास करे। भाजपा नेता मधुसूदन प्रसाद सिंह, मजदूर नेता दिनेश पांडेय व ललन कुमार सिंह “अकेला” मंडल अध्यक्ष दिनेश यादव, महामंत्री टुनटुन तिवारी व रमेश स्वर्णकार, रोहित मित्तल, सत्यनारायण सिंह, नवल किशोर सिंह, जितेंद्र सिंह, भरत वर्मा, अशोक मिश्रा, श्रीकांत यादव आदि मुख्य रूप से शामिल हुए ।