गोमिया प्रखंड के साड़म पश्चिमी पंचायत स्थित मड़ई टोला में पांच दिवसीय श्री श्री 1008 नरसिंह देव् मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ को लेकर गुरुवार को ध्वजारोहण किया गया। आचार्य अमित पांडे के द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के बीच यजमान नेहाल उपाध्याय व उनकी पत्नी ने ध्वजा की पूजा-अर्चना की, ततपश्चात जयकारे के साथ मंदिर परिसर में ध्वजारोहण किया गया। इस अवसर पर महायज्ञ कमिटी के संरक्षक सह सूबे के पूर्व मंत्री माधवलाल सिंह ने कहा कि आगामी नौ मार्च से होने वाले पांच दिवसीय श्री श्री 1008 नरसिंह देव् मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ का आयोजन ऐतिहासिक होगा। मंदिर परिसर में भगवान नरसिंह देव् के साथ साथ लक्ष्मी-गणेश एवं भगवान शंकर-पार्वती की मूर्ति भी स्थापित की जाएगी। उन्होंने कहा कि महायज्ञ के पहले दिन गाजे बाजे के साथ कलशयात्रा निकाली जाएगी। कलशयात्रा के पश्चात पंचांग पूजन, मंडप प्रवेश एवं वेदियों का पूजन किया जायेगा। महायज्ञ के दूसरे एवं तीसरे दिन मंडप के देवताओं का पूजन, अग्निमंथन द्वारा अग्नि स्थापन एवं आहुति प्रदान किया जायेगा। महायज्ञ के चौथे दिन मूर्तियों का देव स्थापन के साथ नगर भ्रमण कराया जायेगा एवं महायज्ञ के अंतिम दिन मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ एवं सामुहिक अभिषेक की पूर्णाहुति का कार्यक्रम होगा। उन्होंने सभी धर्मावलंबियों से कहा कि इस महायज्ञ में बढ़ चढ़कर भाग ले, क्योंकि ऐसा संयोग हमेशा नही मिलता है। लोग महायज्ञ में भाग लेकर आस्था के सागर में पुण्य की डुबकी लगाते हैं। महायज्ञ के दौरान पूरे क्षेत्र में भक्तिमय वातावरण भी बन जाता है। वहीं महायज्ञ कमिटी के सचिव अशोक राम ने कहा कि महायज्ञ के दौरान दो दिवसीय धर्मगुरु शंकराचार्य जी का कार्यक्रम एवं धनबाद के कलाकारों के द्वारा एक दिवसीय भक्ति जागरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया है। मौके पर जिप सदस्य आकाशलाल सिंह, पूर्व जिप सदस्य प्रकाशलाल सिंह, पंसस विष्णुलाल सिंह, शालिग्राम उपाध्याय, ध्रुपदेव उपाध्याय, अमरेश उपाध्याय, अशोक राम, राजकुमार प्रजापति, संजय रवानी, जयकिशोर उपाध्याय, पवन सिंह, रंजीत सिंह, धनेश्वर प्रसाद, रामरतन राम, प्रदीप प्रसाद, नकुलदेव सिंह, राजेश राम, मनोज ठाकुर, सुबोध उपाध्याय, पप्पू पांडेय, कृष्णा रवानी, प्रदीप उपाध्याय, मंटू रवानी आदि उपस्थित थे।