News Nation Bharat
झारखंडराज्य

जारंगडीह मुख्य मार्ग बना हादसों का सड़क

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

बोकारो थर्मल थाना क्षेत्र अंतर्गत जारंगडीह – फुसरो मुख्य मार्ग पर आर आर शाॅप के समीप शुक्रवार को हाइवा और बाइक की टक्कर हो गई। जिसमे बाइक सवार घायल हो गए और हाइवा ड्राइवर हाइवा घटना स्थल पर छोड़ कर फरार हो गया। मिली जानकारी के अनुसार बाइक संख्या जेएच 09 ए आर 5980 और हाइवा संख्या जेएच 09 एफ 2388 के बीच हुई टक्कर में बाइक सवार व्यक्ति घायल हो गया। जिसे स्थानीय लोगो द्वारा सीसीएल कथारा क्षेत्रीय अस्पताल पहुंचाया गया। समाचार लिखे जाने तक घायल का इलाज कथारा मे ही चल रहा था। घटना के बाद घटना स्थल पर पहुंच बोकारो थर्मल थाने की पेट्रोलिंग टीम मौके पर पहुच दोनो गाड़ियों की चाभी अपने कब्जे में लेकर मामले की जांच पड़ताल मे जुट गई थी। मिली जानकारी के अनुसार बाइक मे दो लोग सवार थे एक ललपनिया और दुसरा नैनाटाढ़ का रहने वाला बताया जाता है। घायल मे एक का नाम गोविंद साव व विरेंद्र कुमार नायक बताया गया। जबकि घायलों का प्राथमिक उपचार सीसीएल कथारा क्षेत्रीय अस्पताल के चिकित्सक निशा तपन द्वारा किया गया।

Related posts

फुसरो : बंद का फुसरो क्षेत्र में दिखा व्यपक असर

News Desk

आईरिस सुपर स्पेशलिटी आई केयर सेण्टर ने 13 दिसंबर, 2024 को अपना स्थापना दिवस मनाया

Manisha Kumari

महिलाओं ने हर्षोल्लास के साथ मनाया सावन महोत्सव

News Desk

Leave a Comment