सिंदरी : उर्वरक कारखाने हर्ल का लोकार्पण माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा किये जाना झारखण्ड वासियों के लिए बहुत बड़ी सौगात की बात है। इसके साथ ही भारत ने आत्मनिर्भरता की ओर भी एक बड़ा कदम उठाया है। जिससे युवा वर्ग रोजगाररत होंगे। इस संदर्भ मे झामुमो केंद्रीय समिति के नेता सुकलाल मरांडी से उनके सिंदरी स्थित आवास पर की खास बातचीत।
सुकलाल मरांडी ने खास बातचीत के दौरान कहा की हर्ल कारखाना यहाँ खुलना अच्छी बात है, इससे बेरोजगार लोगों को रोजगार मिलेगा और हर्ल के साथ साथ सिंदरी की जो भी यूनिट बंद पड़ी है । जिसे आशा करते है, कि वह भी यूनिट चालू होगा, तो यहां के काफी बेरोजगारों को रोजगार का अवसर मिलेगा। इस असीम कार्य के लिए मैं देश के माननीय प्रधान मंत्री जी को थे दिल से बहुत बहुत धन्यवाद देता हूँ।
आज के दिनों में टेक्निकल हैण्ड की जरूरत है मशीनी करण का जमाना हो गया है आशा करते है कि 100 प्रतिशत लोगो को रोजगार मिलना संभव नही है। इसलिए रोजगार के लिए हर लोगों को आत्मनिर्भर होना पड़ेगा चाहे वह किसान हो, मजदुर हो, व्यवसाई हो तभी लोग रोजगार की ओर अग्रसर हो सकते है। क्योंकि मशीनी करण होने से दस आदमी का काम एक आदमी कर रहा है और ऐसी परिस्थिति में कारखाना में सबको रोजगार मिलना भी संभव नही है। यहां के झारखंडी किसान यदि खेती का अच्छा सृजन करें तो उन्हें रोजगार की कमी नही है वे सही खेती करके भी रोजगार पैदा कर सकते है और केंद्र सरकार से लेकर राज्य सरकार तक उन्हें हर सुविधा देने के लिए तैयार है।
झारखण्ड का जो बजट है वह सभी वर्ग के लिए अच्छा है, एवं उसके अधीन किसान, मजदुर, व्यवसाई, छात्र या अन्य सभी को इसका लाभ मिलेगा। चाहे शिक्षा हो स्वस्थ हो व्यवसाय हो खेती हो यदि किसी विभाग में बजट की कमी आई तो हम इसके लिए झारखण्ड के माननीय मुख्यमंत्री जी से आवाज उठाएंगे और झारखण्ड वासी मूलवासी मजदुर किसान के हित में हर संभव बजट दिलाने का काम करेंगे और झारखण्ड वासी आदिवासी मूलवासी की विकास के लिए हमारी सरकार और मैं 24 घण्टे तैयार हूँ।