गोमिया प्रखंड अंतर्गत स्वांग उत्तरी पंचायत के महावीर स्थान में स्थित शिव मंदिर परिसर में आगामी 12 मार्च से 16 मार्च 2024 तक होने वाले श्री श्री 108 रुद्र महा यज्ञ हेतु शनिवार को ध्वजारोहण किया गया । ध्वजारोहण के पूर्व मंत्रोचारण के साथ पूरे विधि विधान के साथ पूजा पाठ किया गया। पूजनोपरांत गाजे बाजे के साथ सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु ध्वजा को लेकर नगर भ्रमण किया गया । नगर भ्रमण के दौरान श्रद्धालुगण जयकारे लगाते हुए मंदिर परिसर से चलकर पारधौड़ा, भुइयां टोली, पुराना माइनस एवं गंझुडीह होते हुए यज्ञ स्थल पहुंचकर ध्वज की स्थापना की गई । इस अवसर पर आचार्य संजय पांडे, शिव मंदिर पुजारी आदित्य पांडे, पंकज पांडे, स्वांग उत्तरी मुखिया बिनोद कुमार, स्वांग दक्षिणी पंचायत के पूर्व मुखिया धनंजय सिंह, पूर्व पंचायत समिति सदस्य लालन केवट सहित मंदिर संचालन समिति के तमाम पदाधिकारी शामिल थे।
previous post