न्यु ढाको ढोरी एक्सभेसन अमलो चेक पोस्ट के समीप नवनिर्मित मंदिर में श्री श्री शिव परिवार, दुर्गा माँ, माँ मनसा एवं हनुमान जी का प्राण प्रतिष्ठा को लेकर रविवार को वेदी पूजन, अनाधिवास, रूद्र अष्टाध्याय पाठ के साथ यज्ञ कुंड में अग्नि प्रवेश के साथ परिक्रमा शुरू हुई। इसके साथ-साथ रामायण पाठ भी आरम्भ हुई। यहॉ पुजारी विष्णु पंडित एवं बतौर सहयोगी नंदकिशोर पांडेय, अशोक मिश्र, राजकुमार मिश्र, विकास पांडेय, विशाल पांडेय, विनीत तिवारी, ऋषि मिश्र के द्वारा पूरे विधि-विधान से धार्मिक अनुष्ठान संपन्न हो रहे है। जिसमे मुख्य यजमान मंदिर कमेटी के उपाध्यक्ष मदन कुमार सिंह, सचिव गणेश निषाद व उप सचिव विवेक चौहान एवं उनकी पत्नी शामिल है। बताया गया कि 4 मार्च को वेदी पूजन, जलाधिवास, रूद्र अष्टाध्याय पाठ एवं रामायण पाठ, 5 मार्च को वेदी पूजन, नगर भ्रमण एवं सुबह 11:00 बजे से 24 घंटे का अखण्ड हरि कीर्तन प्रारंभ, पुष्पाधिवास, रूद्र अष्टाध्यायी पाठ एवं रामायण पाठ, 6 मार्च को वेदी पूजन एवं प्राण प्रतिष्ठा, रूद्र अभिषेक, रूद्र अष्टाध्याय पाठ अखण्ड हरि कित्तन पूर्णाहुति, यज्ञ पूर्णाहुति संध्या आरती हवन एवं भंडारा का कार्यक्रम होगा। कार्यक्रम को सफल बनाने में मंदिर कमेटी के संरक्षक सीसीएल के ढोरी जीएम एमके अग्रवाल, अध्यक्ष अमलो पीओ कुमार राकेश सत्यार्थी, सह सचिव सूरज निषाद, शिवनंदन चौहान, राजकुमार चौहान, संतोष सिंह, मानिक दिगार, छोटन कुमार, मानिक रविदास, दिलीप कुमार आदि लोग लगे हुए है।