News Nation Bharat
उत्तर प्रदेशराज्य

नई शिक्षा नीति के लिए जागरूक कर मनाया गया राइजिंग चाइल्ड स्कूल का वार्षिकोत्सव

1733824038161
1733823719771
1733823103740
WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

स्वच्छ भारत, मतदाता जागरूकता, पर्यावरण, नई शिक्षा नीति, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के लिए जागरूक करते हुए राइजिंग चाइल्ड स्कूल का वार्षिकोत्सव धूमधाम के साथ संपन्न हुआ। रायबरेली शहर के प्रभुटाउन स्थित राइजिंग चाइल्ड स्कूल में हुए वार्षिकोत्सव का उदघाटन ज़िलाधिकारी हर्षिता माथुर ने माँ सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया। विद्यालय के प्रबंधक अरविंद श्रीवास्तव, एडवोकेट ने आये हुए अतिथियों का स्वागत किया। प्रधानाचार्या सीमा श्रीवास्तव ने विद्यालय की प्रगति आख्या प्रस्तुत करते हुए कहा कि मनोरंजक तरीक़े से बच्चों को शिक्षित कर संस्कारवान बनाना विद्यालय का प्रमुख लक्ष्य है। ज़िलाधिकारी हर्षिता माथुर ने बच्चों में बहुमुखी विकास के लिए राइजिंग चाइल्ड स्कूल के प्रयासों की सराहना भी किया। “माँ मुझे अपने आँचल में छुपा ले”, “आओ चलें स्कूल”, “हम छोटे छोटे बच्चे हैं”, आदि गीतों पर समूह नृत्य कर बच्चों ने खूब तालियाँ बटोरीं। आद्विका, तिश्या, मरियम, शाश्वत, वाघमी, आराध्या, शिवांग, आश्विका, आरवी, रुद्र, अन्वी, पार्थ, उर्विजा, आद्या, तनीषी आदि बच्चों का प्रदर्शन अत्यंत सराहनीय रहा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश सरकार के स्वतंत्र प्रभार उद्यान मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए पुरुस्कार प्रदान किए। इस मौक़े पर उपजिलाधिकारी नवदीप शुक्ला, सीओ सलोन वन्दना सिंह, सहायक बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रियंका सिंह, डॉ. मनीष चौहान, डॉ. बृजेश सिंह, सिविल जज अनीता सिंह, डॉ. ज्ञानेन्द्र चतुर्वेदी, डॉ. संजीव जायसवाल, इनरव्हील क्लब की पूर्व अध्यक्ष संध्या भार्गव, सीमा भार्गव, अर्चना सिकरिया, डॉ. विपिन गुप्ता, रोटरी क्लब के अध्यक्ष राकेश कक्कड़, विकास दीक्षित ने उपस्थित रहकर बच्चों का पुरुस्कृत किया। इस मौक़े पर विभिन्न क्षेत्रों में अनुकरणीय सेवाएँ और योगदान देने वाले विवेक सिंह, बबिता दीक्षित, जितेन्द्र भारतीय, रवि सिंह, अभिषेक वर्मा, नेहा चावला सहित ग्यारह प्रतिभाओं का प्रशस्ति पत्र देकर सम्मान भी विद्यालय द्वारा किया गया। कार्यक्रम का संचालन स्मृति बाजपेई, ऐना वर्मा, रुचि भटनागर, समीरा, ओजस श्रीवास्तव, रित्विक गुप्ता, प्रतीक श्रीवास्तव द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। कार्यक्रम में विद्यालय के प्रशासनिक अधिकारी रवींद्र नाथ हरि, अमित, अशफ़िया, आकृति, शालिनी, सुष्मिता, नेहा, ज़ेबा, मोनिका, पूर्णिमा, श्रुति, अदिति, मन्तशा, रमशा, अंजलि, कृतिका, प्रिया, शिवली, रत्नेश, ज़ीनिया, ज्योति, श्वेता, शिखा, प्रेमलता, प्रियंका, निहारिका, ऐनी, आरती, शिवली, शिफ़ा, नम्रता, वन्दना, स्नेहलता, रीना, तौफीक़ का सहयोग सराहनीय रहा।

Related posts

आठ लाख पासी तय करेंगे, जनपद का सांसद : संजय पासी

Manisha Kumari

राज्य सरकार महिला सशक्तिकरण के लिए प्रतिबद्ध है : जयनाराण

Manisha Kumari

गिरिडीह : छापामारी में अवैध संचालित शराब बनाने वाले उपकरण, जावा महुआ एवम् भट्टी को नष्ट किया गया

Manisha Kumari

Leave a Comment