रायबरेली में तालाब की जमीन के कब्जे के मामले को लेकर दबंग होमगार्ड के खिलाफ पीड़ित ने डीएम कार्यालय पहुंचकर शिकायती पत्र दिया है और जांच कर कार्यवाही किए जाने की मांग की है। आपको बता दे कि आज दिनांक 5 मार्च 2024 दिन मंगलवार को रायबरेली जनपद के डलमऊ कोतवाली क्षेत्र के पूरे विजई मजरे पखरौली गांव के रहने वाले उमेश कुमार ने अपने पत्नी व बच्चों के साथ जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर शिकायती पत्र देते हुए बताया कि डलमऊ कोतवाली में ड्यूटी करने वाला होमगार्ड दल बहादुर आए दिन उसको व उसके परिवार का उत्पीड़न कर परेशान करता है। यही नहीं पीड़ित का आरोप है कि होमगार्ड दल बहादुर तालाब की जमीन पर कब्जा कर निर्माण भी कर लिया और शिकायत करने पर पीड़ित पर ही मुकदमे दर्ज कर दिया। यही नहीं होमगार्ड ने पीड़ित परिवार को धमकी दिखाई थाने में सिर्फ मैं जो कहूंगा वही होगा चाहे जहां एप्लीकेशन दे दो। इसी को लेकर डलमऊ कोतवाली व तहसील से पीड़ित को न्याय न मिलने को लेकर शिकायत की गई है और कार्यवाही की मांग की गई।