फुसरो नगर पर्षद अंतर्गत वार्ड संख्या 12 के श्री राधाकृष्ण क्लब के जीर्णोद्वार कार्य का शिलान्यास बेरमो विधायक कुमार जयमंगल ने किया। यहां शिलान्यास का पूजन कार्य आचार्य विष्णु शर्मा ने विधिविधान से कराया। मुख्य यजमान बेरमो प्रखंड बीस सूत्री उपाध्यक्ष कृष्ण कुमार चांडक के नेतृत्व में बेरमो विधायक का जोरदार स्वागत किया गया। लोगो ने उनके स्वागत में आतिशबाजी भी की। इस अवसर पर विधायक अनूप सिंह ने उपस्थित लोगो को संबोधित करते हुए कहा कि बेरमो का विकास तथा आमजनों की समस्या का समाधान करना मेरी पहली प्राथमिकता है। इसी आधार पर मैं निरंतर बेरमो के विकास के लिए कार्य कर रहा हूं। आप लोग को कोई भी जन समस्या हो तो मुझे या मेरे कार्यालय को सूचना दे, उसका समाधान बिना किसी भेद भाव के किया जाएगा, साथ ही मोहल्ला की नाली की समस्या के लिए तुरंत फुसरो नगर परिषद के कार्यपालक अधिकारी को फोन कर उसका त्वरित समाधान के निर्देश दिए।
इस अवसर पर बेरमो प्रखंड कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष छेदी नोनिया, अरुण सिंह, संतन सिंह, आनंद राम, बीस सूत्री उपाध्यक्ष कृष्ण चांडक, बेरमो विधायक प्रतिनिधि उत्तम सिंह, नीलकंठ दत्ता, सूरज दत्ता, चांद दत्ता, अमित डे, राजेश अड्डी, अरुण सोनी, भोला सोनी, विनय कुमार, न्यू स्टार क्लब के विजय सिंह, घनश्याम प्रसाद, रवि छाबड़ा, संजय सिंह, नागेंद्र सिंह, शंभू यादव, रविंद्र कुमार, धर्मेंद्र सिंह, मनोज गुप्ता, राजेश गुप्ता, मारवाड़ी भाया के अमर चांडक, सुरेंद्र गोयल, राजेश राठी, विजय अग्रवाल, नवीन गोयल, गोपी डे, विश्वजीत पाल, अमित अड्डी सहित सैकड़ों महिला पुरुष उपस्थित थे।