रायबरेली में बीते दिनों नगर पालिका परिषद कार्यालय में एक गवाह को हवा में पिस्टल लहराते हुए जान से मारने की धमकी दिए जाने के मामले में कोतवाली पुलिस ने बुधवार को 1शातिर टॉप टेन के अपराधी को अवैध शस्त्र व कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त पर मुकदमा पंजीकृत करते हुए न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया। जानकारी अनुसार बता दे की बीते दिनों शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के सुपर मार्केट स्थित नगर पालिका परिषद कार्यालय में मिल एरिया थाना क्षेत्र के रहने वाले। नीरज सिंह पुत्र राकेश प्रताप सिंह किसी काम से नगर पालिका परिषद कार्यालय आए हुए थे।तभी एक दर्जन से अधिक दबंगों ने पहुंचकर पिस्टल लहराते हुए जान से मारने की धमकी दी है। जिसको लेकर नीरज सिंह ने कोतवाली नगर में शिकायती पत्र देकर बताया कि शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के ही इंदिरा नगर की रहने वाले धनन्जय सिंह उर्फ धुनाड़ी सिंह,फ़ास्टर सिंह रवि सिंह अंकित सिंह सहित अन्य लोगो ने जान से मारने की धमकी दी जिसपर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी थी।इसी दौरान पुलिस ने घटना के एक आरोपी धनन्जय सिंह उर्फ घुनाड़ी निवासी इंद्रा नगर 155 को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस के मुताबिक आरोपी पुलिस फाइलों में टॉप टेन के अपराधियों में शामिल हैं।शहर कोतवाल राजेश सिंह ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त के पास अवैध असलहा व कारतूस 315 बोर का बरामद हुआ है।गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है।आरोपी वर्ष 2023 में जमानत पर छुटा था।जो 2016 में हुई पंकज सिंह की हत्याकांड में शामिल था बाकी गैंग के अन्य फरार अभियुक्तों की तलाश की जा रही हैं जल्द ही कार्यवाही की जाएगी।