News Nation Bharat
मध्य प्रदेशराजनीतिराज्य

विधानसभावार भाजपा संयोजक – विस्तारक की महती बैठक आयोजित

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM
kmc_20250731_125509

झाबुआ : रतलाम, झाबुआ, आलीराजपुर लोकसभा संसदीय क्षैत्र के सभी विधानसभा क्षैत्रो के संयोजक और विस्तारको की भूमिका बहुत महत्वपूर्ण हैं। इस चुनाव में आप सभी के कार्यक्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी का प्रदर्शन आपकी सक्रियता और कार्यकर्ताओं के संकल्प और समर्पण से प्रचंड विजय रूप में सामने आएगा। उक्त विचार लोकसभा विस्तारक शिवलाल पाटीदार ने झाबुआ आलीराजपुर और रतलाम जिले के विधानसभावार संयोजको और विस्तारको की महती बैठक में व्यक्त किए।

उन्होंने पदाधिकारियों से बूथ स्तरीय विजय, दीवार लेखन, लाभार्थी संपर्क, विधानसभा स्तरीय कार्यालय शुभारंभ, मंडल स्तर पर पूर्णकालिक विस्तारक निर्माण सहित विभिन्न विषयों पर चर्चा की । बैठक में लोकसभा संयोजक किशोर शाह ने लोकसभा चुनाव के मद्देनजर केंद्रीय संगठन की रचना अनुरूप सभी संयोजकों और विस्तारको को कार्य सौंपते हुए आगामी दिनों की कार्य योजना से परिचय कराया। उन्होंने कहा आप सभी बूथ स्तर पर समन्वय स्थापित करते हुए विजय सुनिश्चित करे। यह जानकारी लोकसभा मीडिया प्रभारी अंबरीष भावसार ने देते हुए बताया इस अवसर पर संयोजक – विस्तारक कल्याण सिंह डामोर, जयपालसिंह खरत ( आलीराजपुर ), हीरालाल शर्मा ( जोबट ), कमलेश दातला ( थांदला ), प्रमोद कोठारी, भंवरलाल डोडियार ( सैलाना ), हेमंत भट्ट, सुरेश चंद्र चौहान ( पेटलावद ), कन्हैयालाल पाटीदार, जीतू धाकड़ ( रतलाम ग्रामीण ) उपस्थित थे। बैठक पूर्व सभी पदाधिकारियों का स्वागत लोकसभा कार्यालय सहप्रभारी ओमप्रकाश राय व लोकसभा कार्यालय मंत्री पंडित महेंद्र तिवारी ने भाजपा गमछा पहनाकर किया। बैठक का संचालन लोकसभा कार्यालय प्रभारी अजय पोरवाल ने किया।

Related posts

बंदरों के आतंक से ग्रामीण हुए परेशान, 30 लोगों को किया घायल

PRIYA SINGH

Raebareli : नारियों एवं कारगिल युद्ध में प्रतिभा किए हुए पूर्व सैनिकों को किया सम्मानित

Manisha Kumari

Bokaro : स्वस्थ्य शिशु ही भारत का श्रेष्ठ नागरिक : डॉ अनुपमा वर्मा

Manisha Kumari

Leave a Comment