राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के आदेशानुसार एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण झाबुआ के तत्वाधान में 09 मार्चू को आयोजित होने वाली वर्ष की प्रथम नेशनल लोक अदालत के लिए जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष विधि सक्सेना द्वारा 07 मार्च को प्रचार-प्रसार वाहन को हरी झंडी दिखाकर न्यायालय परिसर झाबुआ से रवाना किया गया। इस अवसर पर जिला न्यायाधीश विधि सक्सेना ने कहा कि आज हम नेशनल लोक अदालत के आयोजन से पूर्व इसके प्रचार-प्रसार के लिए एक मुहिम शुरू कर रहे हैं। यह मुहिम न केवल शहरी क्षेत्रों में बल्कि दूर-दराज के गांवों तक फैली होगी। हमारा लक्ष्य है कि लोक अदालत की अवधारणा प्रत्येक नागरिक तक पहुंचे और उन्हें इस बात का ज्ञान हो कि वे अपने विवादों का निपटारा गतिशील, निष्पक्ष एवं कम खर्चीले तरीके से करा सकते हैं। लोक अदालतों ने न केवल न्यायालयों पर लंबित मामलों का भार कम किया है बल्कि नागरिकों को भी उनके विवादों के निपटान में सहायता प्रदान की है। हमारे प्रचार वाहन शहर के प्रमुख चौराहों, बाजारों और अन्य जनसमुदायों में जाकर लोगों को लोक अदालत की प्रक्रिया से अवगत कराएंगे, साथ ही उन्हें आगामी लोक अदालत में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित करेंगे। मैं आप सभी से अनुरोध करती हूं कि आप भी इस मुहिम में अपना योगदान दें और अधिक से अधिक लोगों को इसके बारे में बताएं। उन्होंने कहा कि लोक अदालत में अपने मामलों को सुलह-समझौते एवं राजीनामा के आधार पर निराकरण कर उन्हें कोर्ट फीस वापिस के साथ-साथ एक छायादार/फलदार पौधा न्याय वृक्ष के रूप में भेंट स्वरूप दिया जायेगा। इस प्रचार वाहन के माध्यम से राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा जारी पेम्पलेट का भी वितरण किया जायेगा। 09 मार्च को होने वाली नेशनल लोक अदालत में कुल 15 खण्डपीठों का गठन किया गया है। जिसमें जिला न्यायालय झाबुआ में 10 खण्डपीठें, तहसील न्यायालय पेटलावद में 03 खण्डपीठें एवं तहसील थांदला में 02 खण्डपीठों का गठन किया गया हैं।
इस अवसर पर विशेष न्यायाधीश विवेक सिंह रघुवंशी, द्वितीय जिला न्यायाधीश सुभाष सुनहरे, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट गौतम सिंह मरकाम, न्यायिक मजिस्ट्रेट विजय पाल सिंह चौहान, साक्षी मसीह, पूनम सिंह, बलराम मीणा, जिला विधिक सहायता अधिकारी सागर अग्रवाल, अभिभाषक संघ के उपाध्यक्ष योगेश जोशी, अधिवक्ता अशोक सिहं राठौर, रूपेश शर्मा, विश्वास शाह, शिवम वर्मा एवं अन्य अधिवक्तागण उपस्थित रहें।