News Nation Bharat
झारखंडराज्य

गोपालीचक एसटीजी में ओबी डम्प से महिला हुई घायल

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

पुटकी : भारत कोकिंग कोल लिमिटेड की पुटकी बलिहारी अंतर्गत गोपालीचक कोलियरी में संचालित एसटीजी आउटसोर्सिंग में कोयला चुनने गई महिला ओबी डम्प की चपेट में आकर बुरी तरह घायल हो गयी है। जिसपर अन्य महिलाओं की नजर पड़ते ही खलबली मच गयी। आनन फानन में स्थानीय लोगों द्वारा उसे उपचार हेतु जीवन नर्सिंग होम पुटकी ले जाया गया। जहां उसके पैर में कई टाके लगाये गए। घटना की सुचना पाकर परिजन पहुंचे और बेहतर उपचार के लिए घायल महिला को एसएनएमएमसीएच धनबाद ले गए। वहीं सूत्र बताते है कि ओबी डम्प स्थल पर सुरक्षा कर्मीयों की काफी आभाव रहती है। यहां मानकों का ख्याल नही रखा जाता है। जिसके कारण यह दुर्घटना घटी है।

Related posts

करगली गेट रामचरित मानस यज्ञ मे परिक्रमा और पूजा करने श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़

Manisha Kumari

बालू ट्रैक्टरों से वसूली कर रहे जेबीकेएसएस नेताओं को पीटा

News Desk

बेकाबू डंफर की टक्कर से थ्री व्हीलर सवार चार लोगों की मौत, बच्ची सहित 8 घायल

Manisha Kumari

Leave a Comment