पुटकी : भारत कोकिंग कोल लिमिटेड की पुटकी बलिहारी अंतर्गत गोपालीचक कोलियरी में संचालित एसटीजी आउटसोर्सिंग में कोयला चुनने गई महिला ओबी डम्प की चपेट में आकर बुरी तरह घायल हो गयी है। जिसपर अन्य महिलाओं की नजर पड़ते ही खलबली मच गयी। आनन फानन में स्थानीय लोगों द्वारा उसे उपचार हेतु जीवन नर्सिंग होम पुटकी ले जाया गया। जहां उसके पैर में कई टाके लगाये गए। घटना की सुचना पाकर परिजन पहुंचे और बेहतर उपचार के लिए घायल महिला को एसएनएमएमसीएच धनबाद ले गए। वहीं सूत्र बताते है कि ओबी डम्प स्थल पर सुरक्षा कर्मीयों की काफी आभाव रहती है। यहां मानकों का ख्याल नही रखा जाता है। जिसके कारण यह दुर्घटना घटी है।