बेरमो प्रखंड के जारंगडीह मे महाशिवरात्रि को लेकर शिव मंदिर समिति की ओर से शुक्रवार को देर शाम धूमधाम व गाजे बाजे के साथ बाबा भोलेनाथ की बारात निकाली गई। वही जारंगडीह क़े विभिन्न शिवालियों में पूजा अर्चना को लेकर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ती नजर आई। जबकि जारंगडीह शिव मंदिर से निकली शिव बारात लेकर पूरे मोहल्ले व बाजार में भ्रमण करवाया गया। इस शिव बारात में एक से बढ़कर एक झांकी की प्रस्तुति की गई। इस मे महिला, पुरुष, युवक, यूतियों, बच्चे बच्चियों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। वहीं श्रद्धालुओं ने शिवलिंग पर दूध, दही, गंगाजल से शिवलिंग का जलाभिषेक कर सुख शांति व समृद्धि की कामना की। मिली जानकारी के अनुसार पुजारी कोलेश्वर पांडीजी ने रात्रि में मंत्रोउच्चारण कर विधि विधान से शिव पार्वती का विवाह कराया।

इसे सफल बनाने में धीरज गुप्ता ने अपने पत्नी के साथ विवाह मंडप में बैठकर विवाह संपन्न करवाया और भजन,कीर्तन,प्रवचन और प्रसाद वितरण भी किया गया। इसके अलावा रिवर साइड, मनसा नगर, अपर बांग्ला, बाबू क्वाटर, माइनस क्वार्टर, 16 नंबर, बनासो मंदिर इन सभी जगह से भी एक से बढ़कर एक झांकी निकाल कर धूमधाम से शिव बारात निकाला गया। इसमे मुख्य रूप से पुजारी कालेश्वर पांडेय, कपिल देव पंडित जी, प्रकाश पंडित जी, धीरज बरनवाल, सुजल कुमार, चरण गुप्ता, अनमोल कुमार, रवि कुमार, सनी गुप्ता, सैकड़ो महिला, पुरुष, युवक, युतियों श्रद्धालु उपस्थित थे।