News Nation Bharat
झारखंडराज्य

जिप अध्यक्ष समेत जिप सदस्य, मुखिया, पंसस ने संयुक्त रूप से किया अम्बेडकर भवन निर्माण का शिलान्यास

kmc_20250731_125509
WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

गोमिया प्रखण्ड अंतर्गत होसिर पश्चिमी पंचायत के ग्राम मियाबांध में 15वें वित्त आयोग जिला परिषद अंतर्गत आवद्ध अनुदान मद योजना से अम्बेडकर भवन मियाबांध का शुभ शिलान्यास बोकारो जिप अध्यक्ष सुनीता देवी व जिपसदस्य आकाश लाल सिंह, पंचायत की मुखिया पार्वती देवी व पंसस महेश रविदास ने संयुक्त रूप से किया। शिलान्यास समारोह को संबोधित करते हुए जिप अध्यक्ष सुनीता देवी ने कहा यहां के ग्रामीणों की अंबेडकर भवन निर्माण की वर्षों पुरानी माँग थी,जिसका शिलान्यास आज रविवार को किया गया। कहा कि बोकारो जिला क्षेत्र अन्तर्गत पंचायत के विभिन्न गांवों टोलों में प्राथमिकता के आधार पर ग्रामीणों की सहयोग से हर विकास योजनाओं को धरातल पर उतारी जा रही है। इसके अलावा उन्होंने प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांवों का दौराकर 15वें वित्त आयोग जिला परिषद से कई योजनाओं का शिलान्यास की। मौके पर विभिन्न गांवों के ग्रामीणों ने जिप अध्यक्ष, जिप सदस्य को बुक्के देकर व माला पहनाकर स्वागत और अभिनंदन किया। इस मौके पर भाजपा ओबीसी मोर्चा बोकारो जिला अध्यक्ष चितरंजन साव, उपमुखिया पंकज कुमार जैन, मेही लाल रविदास, रोहित लाल रविदास, रामदेव रविदास, बोध राम रविदास, मुन्ना रविदास, मनोज रविदास, अरुण ठाकुर, जयकरण रविदास समेंत कई लोग उपस्थित थे।

Related posts

के बी कॉलेज बेरमो के नए बरसर, परीक्षा नियंत्रक एवं उप परीक्षा नियंत्रक बदले गये

Manisha Kumari

Raebareli : “गुरबक्श गंज की धंसी पुलिया: कब जागेगा प्रशासन?”

Manisha Kumari

शुचितापूर्ण परीक्षा कराने को यूपी बोर्ड तैयार, क्यूआरटी से सोशल मीडिया पर भी 24×7 नजर

Manisha Kumari

Leave a Comment