News Nation Bharat
झारखंडराज्य

खैरा शिव मंदिर में श्री श्री 24 घंटे अखंड हरिकीर्तन सम्पन्न

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM
kmc_20250731_125509

केन्दुआ : केंदुआडीह कोलियरी के खैरा शिव मंदिर में प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्री श्री 24 घंटे की अखण्ड हरिकीर्तन का आयोजन किया गया। इस सुभ अवसर पर मंदिर के पुजारी श्री बजरंग दशमनःके सानिध्य में मंत्रोचरण कर अखण्ड पूजा शुभारम्भ हुई एवं मुख्य यजमान के रूप में अंजलि पासवान पति अजय पासवान के द्वारा अखण्ड हरि कीर्तन अनुष्ठान का शुभारंभ एवं रात्रि 7 बजे भंडारा किया गया। जिसमे दर्जनों लोग प्रसाद ग्रहण किए एवं रविवार को सुबह 10 बजे अखण्ड हरिकीर्तन हवन के साथ समाप्त हुई।इस  कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्य रूप से वकील पासवान, राधे पासवान, कमलेश पासवान, छोटू मालाकार, नीरज पासवान, अनिल पासवान, सबुज्वा देवी, काजल देवी, सुधा देवी, सिमरन कुमारी, गीता देवी, बिजली कुमारी, सुमित्रा देवी, इलिचा देवी, रंजना देवी, रमा देवी, रेनू कुमारी, सुमा देवी, मुन्नी देवी, संजना देवी, चांदनी देवी, शामा देवी, बसंती देवी, शयन्ता देवी, मीरा देवी, सुनयना देवी, सोनू यादव, मुकेश पासवान, छोटू यादव, शुभम पासवान, पासवान, राहुल शर्मा, रंजीत यादव, रंजीत पासवान, रोशन पासवान, संदीप ठाकुर  इत्यादि का अलावे अन्य लोगों का सराहनीय योगदान रहा।

Related posts

भीषण गर्मी मे पानी के लिए तरस रहे है पेटरवार के ग्रामीण

News Desk

सैफ पर हमला करने वाले संदिग्ध की पहली तस्वीर आई सामने, सीढ़ियों से उतरकर भागता दिखा

Manisha Kumari

एसटीपी प्लांट में कार्यरत सिकुरिटी गार्ड की पिटाई

News Desk

Leave a Comment