रिपोर्ट : लोकेश्वर सिन्हा
गरियाबंद : छत्तीसगढ़ की साय सरकार ने चुनाव पूर्व किए एक बड़े वायदे को आज पूरा कर दिया है, महतारी वंदन योजना के तहत हर माह एक हजार रुपए की राशि महिलाओं को देने की घोषणा भाजपा ने की थी, जिसकी शुरुवात आज से कर दी गई है, गरियाबंद में भी ऑक्शन हाल में कार्यक्रम आयोजित किया गया, जहां बड़ी संख्या में महिलाएं उपस्थित थी, इस दौरान देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने महिलाओं को वर्चुअली संबोधित किया और मोदी की गारंटी कही जाने वाली इस घोषणा को भी पूरा किया,

अपने खाते में प्रथम किस्त के तौर पर एक हजार रुपए पाकर महिलाएं काफी खुश नजर आईं, महिलाओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद ज्ञापित किया, और कहा कि साल में मिलने वाले 12 हजार से बच्चों को बेहतर शिक्षा और उनकी जरूरतें पूरी कर पाएंगे,
वही कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों, कर्मचारियों और उपस्थित हितग्राही महिलाओ को बाल विवाह नही कराने का बाल विवाह मुक्त का भी शपत दिलाया गया
गरियाबंद की बात करें तो जिले में 1 लाख 84 हजार 39 पात्र महिलाओं को महतारी वंदन योजना का लाभ मिलेगा।