बेरमो : बेरमो विधानसभा के लोकप्रिय भाजपा नेता प्रकाश कुमार सिंह ने राजेश कुमार पांडे की सुपुत्री सुश्री श्वेता पांडे को एमबीबीएस के पैथो संकाय में गोल्ड मेडल प्राप्त करने पर उनके गायत्री कॉलोनी आवास में जाकर शॉल ओढ़ाकर व डायरी दे कर उनका सम्मानित किया। इस शुभ अवसर पर श्री प्रकाश सिंह ने बोले की यह बहुत ही खुशी की बात है और मुझे पूर्ण विश्वास है कि आने वाले समय पर अपने पूरे बेरमो कोयलांचल का नाम रोशन करेगी यह बहुत ही गर्व की बात है मै यही कामना करता हु की श्वेता पांडे के जीवन में अनेका नेक सफलताएं एवं आपार खुशियां आए साथ ही वैभव, ऐश्वर्य, उन्नति, प्रगति आदर्श, स्वास्थ्य, प्रसिद्धि ,समृद्धि के साथ शुभकामना व बधाई दिए। इस अवसर पर भाजपा फुसरो नगर मंडल के मंत्री अंजनी सिंह जी,अभिषेक कुमार पांडे जी, श्वेता पांडे की माता-पिता राजेश कुमार पांडे जी, मीडिया के राजेश कुमार मिश्रा एवं दर्जनों लोगों उपस्थित थे।