4 पंचायत की महिलाओं ने दो दिनों से कथारा वाशरी रिजेक्ट सेल मे अपने हिस्सेदारी को लेकर कर रही है आंदोलन
बेरमो / कथारा : सीसीएल कथारा प्रक्षेत्र अंतर्गत सीसीएल कथारा वाशरी मे जब से रिजेक्ट सेल चालू हुआ है तब लेकर आज तक कोई दिन भी ऐसा नही बिता होगा जिस दिन यहां विभिन्न कारणों से विवाद होता ना दिखे। इसी क्रम में बीते दिनों सुबह से ही विस्थापित क्षेत्र के चार पंचायतों क्रमशः महली बांध, बांध पंचायत, सरहचिया, झिरकी, कथारा पंचायत के साथ साथ दहिया बस्ती की दर्जनों महिला महिला विस्थापित नेत्री गेंदिया देवी के नेतृत्व में कथारा वाशरी गेट के समक्ष सेल में अपनी हिस्सेदारी की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन कर रही है।

मौके पर महिलाओं ने कही की कथारा वाशरी मे चलने वाले तमाम लोकल सेल से उन लोगो को 2003 से हिस्सेदारी मिल रही थी मगर पिछले छह माह से रिजेक्ट सेल से उन्हें कोई भी हिस्सेदारी नही मिल रही है। कही की इसको लेकर अनेको बार आंदोलन किया गया मगर हर बार जैसे तैसे हमलोगों को समझा बुझा कर तथा झुठा आश्वासन देकर आंदोलन को समाप्त करवा दिया और आज तक उन लोगो को कोई हिस्सेदारी नही मिली है जो की गलत है। कही की जब तक उन लोगो को उसका हक नहीं मिलेगा तब तक ये आंदोलन जारी रहेगा। मौके पर गेंदिया देवी के अलावे गोरी देवी, झुपरी देवी, आमना खातून, संजोती देवी, सहरबानो खातून, आशा देवी, जिरवा खातून, श्री मती देवी आदि दर्जनों महिलाए मौके पर मौजूद थी।