News Nation Bharat
झारखंडराज्य

मुखिया पार्वती देवी ने किया नैया टोली में पेभर ब्लोक एवं जमकडीह में पीसीसी पथ का शिलान्यास

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

बेरमो/ललपनिया : गोमिया प्रखण्ड अंतर्गत होसिर पश्चिमी पंचायत की मुखिया पार्वती देवी ने मंगलवार को पंचायत क्षेत्र का दौरा पंचायत में संचालित कई सिंचाई कूप निर्माण कार्य का निरीक्षण की। निरीक्षण बाद मुखिया जी ने 15वें वित्त आयोग तहत 1 लाख 8 हजार 4 सौ रुपये की लागत से ग्राम ढेंढे नैया टोली में रवि प्रसाद के घर से आंगन बाड़ी केंद्र तक पेभर ब्लोक व सीढ़ी निर्माण कार्यका शिलान्यास विधिवत पूजा-अर्चना एवं नारियल फोड़कर किया। उसके बाद मुखिया ने लगभग 3लाख की लागत से जमकडीह में लक्ष्मण साव के खेत से भोला साव के खेत तक पीसीसी पथ निर्माण कार्य का शिलान्यास नारियल फोड़कर किया।


इस मौके पर दोनों गांव के ग्रामीणों ने मुखिया पार्वती देवी को माला पहनाकर स्वागत किया।शिलान्यास समारोह को संबोधित करते हुए मुखिया पार्वती देवी ने बताया कि उक्त दोनों गांवों में गांव की लाभुक समिति की देख-रेख में कार्य को पूरा किया जाएगा।आगे कहा पंचायत क्षेत्र का विकास उनकी प्राथमिकता है। पंचायत के प्रत्येक वार्डो के विकास के लिए उनकी जबावदेही में शामिल है।पंचायत को मॉडल बनाने का प्रयास किया जाएगा। कहा हमारा प्रयास है, की गांवों में सड़क,नाली का निर्माण कराकर लोगों को सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी, ताकि खासकर बरसात के दिनों में लोग कीचड़ भरे रास्तों पर न चलना पड़े। यहां शिलान्यास समारोह में वार्ड सदस्या संतोषी देवी, वार्ड सदस्य राजेश्वर साव, रोजगार सेवक केदार महतो, रंजीत प्रजापति, राजेंद्र साव, रामदयाल साव,दिलीप यादव, विकास कुमार, मोहन साव,लक्ष्मी देवी, सुनीता देवी सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे।

Related posts

रेलवे स्टेशन पर महाकुंभ जाने वाले यात्रियों ने असुविधा पर किया प्रदर्शन

Manisha Kumari

कुसतौर नया धौड़ा में श्री श्री 24 घण्टे अखण्ड हरिकीर्तन सम्पन्न

Manisha Kumari

बेला टेकई निवासी बकरी चराने गई बालिका तालाब में डूबी, हुई मौत, पुलिस जांच में जुटी

News Desk

Leave a Comment