बेरमो : तेनुघाट अधिवक्ता संघ भवन में अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष सह बेरमो जिला बनाओ संघर्ष समिति के पदेन अध्यक्ष कामेश्वर मिश्रा की अध्यक्षता में एक बैठक संपन्न हुई । बैठक में यह बताया गया कि बेरमो जिला बनाओ संघर्ष समिति का गठन 13 मार्च 2022 को हुआ था । आज 13 मार्च 2024 को बेरमो जिला बनाओ संघर्ष समिति का दूसरा स्थापना दिवस है । जिसे लेकर आज बेरमो जिला बनाओ संघर्ष समिति के द्वारा एक बैठक बुलाया गया । बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि लोकसभा चुनाव के उपरांत अनुमंडल में दीवार लेखन का कार्य करना है । उसके बाद बेरमो जिला बनाने हेतु अनुमंडल अंतर्गत पंचायत स्तरीय जन जागरण अभियान चलाना है । जिसमें प्रत्येक पंचायत में प्रवास के साथ जन जागरण अभियान चलाया जाएगा ।उसके बाद 29, 30 और 31जुलाई को तीन दिनों तक पुरे बेरमो अनुमंडल में आर्थिक नाकाबंदी किया जाएगा । पुनः 1 अगस्त को संपूर्ण अनुमंडल बंद किया जाएगा । बैठक में अधिवक्ता संघ के महासचिव सह संघर्ष समिति के पदेन सचिव वकील प्रसाद महतो, संयोजक संतोष नायक, सह संयोजक कुलदीप प्रजापति, मिथुन चंद्रवंशी, सुभाष कटरियार, डीएन तिवारी, मृणाल कांति देव, मुकेश कुमार, मिथिलेश कुमार, शशि भूषण कुमार, bविश्वजीत, मो साबिर, अभिषेक मिश्रा, पंकज कुमार झा, अरूण महतो, प्रहलाद महतो, हसीना खातून सहित कई लोग मौजूद थे ।