बेरमो : बुधवार को प्राचार्य लक्ष्मी नारायण की अध्यक्षता में आई क्यू ए सी एवं राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के संयुक्त तत्वावधान मे विकसित भारत ऑनलाइन कार्यक्रम मे के बी कॉलेज बेरमो के शिक्षक गण, कर्मियों व विधार्थियों की उपस्थिति रही। माननीय प्रधानमंत्री सुबह 10 :30 बजे से यूट्यूब चैनल के माध्यम से विकसित भारत की संकल्पना पर अपना वक्तव्य रख रहे थे। India,s Techade – Chips for Viksit Bharat मेरा भारत मेरा परिवार विषय पर यूट्यूब के माध्यम से माननीय प्रधानमंत्री जी संबोधन किए।

प्रधानमंत्री द्वारा उक्त ऑनलाइन परिचर्चा विकसित भारत में प्राचार्य लक्ष्मी नारायण, वरिष्ठ प्राध्यापक प्रो गोपाल प्रजापति, डा आर पी पी सिंह, डा अरुण कुमार रॉय महतो, डा अलीशा वंदना लकड़ा, डा नीला पूर्णीमा तिर्की, डा मधुरा केरकेट्टा, डा साजन भारती, डा प्रभाकर कुमार, डा वासुदेव प्रजापति, डा व्यास कुमार, डा वासुदेव प्रजापति, प्रो अमीत कुमार रवि, प्रो पी पी कुशवाहा, प्रो संजय कुमार दास, रविंद्र कुमार दास, सदन राम, रवि यादविंधू, नंदलाल राम, दीपक कुमार, शिव चन्द्र झा, बालेश्वर यादव, काजल, करिश्मा, संजय आदि कॉलेज परिवार के सभी सदस्यों व बड़ी मात्रा में विधार्थियों की उपस्थिति रही।