रायबरेली में शातिर एक चोर द्वारा बैंक के सामने खड़ी बाइक को चुराते हुए का वीडियो CCTV में कैद हुआ है। घटना की जानकारी पर पहुंची थाने की पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है। बाइक चुराने की घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। घटना को लेकर आज दिनांक 14 मार्च 2024 दिन गुरुवार को रायबरेली जनपद के मिल एरिया पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया की नीरज बाजपेई पुत्र घनश्याम बाजपेई निवासी पुरे बाजपेई किलौली पोस्ट आशानंदपुर थाना गुरबक्श गंज ने थाने में शिकायती पत्र दिया है, कि उनकी बाइक मिल एरिया थाना क्षेत्र के मालिकमऊ BOB बैंक के पास खड़ी थी। जिसको एक शातिर चोर द्वारा चुरा लिया गया, घटना की गहनता से जांच कराई जा रही है। जल्द ही शातिर चोर को बाइक समेत पड़कर कार्यवाही की जाएगी बाइक मलिक नीरज बाजपेई के मुताबिक वह बैंक ऑफ़ बड़ोदा में किसी कार्य से अंदर गया। लेकिन जब वापस आया तो देखा कि उसकी मोटरसाइकिल वहां पर नहीं थी। जिसने पुलिस के साथ बाइक की काफी खोजबीन की लेकिन कहीं पता नहीं चला। आसपास के सीसीटीवी कैमरे चेक कराए गए तो घटनाकरित करने वाले युवक का बाइक चुराते हुए वीडियो सामने आ गया। पुलिस सीसीटीवी वीडियो के माध्यम से आरोपी की तलाश में जुट गई है।