रायबरेली में एक व्यक्ति ने संदिग्ध परिस्थितियों में पति-पत्नी विवाद को लेकर जहरीला पदार्थ खा लिया। जिससे उसकी हालत बिगड़ गई पर जिन्होंने इलाज के लिए रायबरेली के जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। जहां उसका इलाज चल रहा है। घटना आज दिनांक 14 मार्च 2024 दिन गुरुवार को समय करीब 1:00 बजे के आसपास की है। यह रायबरेली जनपद के भदोखर थाना क्षेत्र के सनही गांव के रहने वाले सुशील कुमार पुत्र शिवरतन ने संदिग्ध परिस्थितियों में पति-पत्नी के विवाद के बाद जहरीला पदार्थ खा लिया । हालत गंभीर होने पर परिजनों ने इलाज के लिए रायबरेली के जिला अस्पताल पहुंचाया। यहां भर्ती कर उसका इलाज किया जा रहा है। जिला अस्पताल में तैनात चिकित्सक डॉक्टर अशोक वर्मा ने बताया कि कुमार को प्राथमिक उपचार के बाद वार्ड में भर्ती कर दिया गया है। इलाज जारी है, हालत गंभीर बनी हुई है।