सीसीएल ढोरी, बीएंडके और केटीए यानी बेरमो कोयलांचल के तीनों प्रक्षेत्रो के दौरे के क्रम में सीसीएल कथारा प्रक्षेत्र के मैग्जीन बोरिया बस्ती में स्थित इसकी जांच के लिए भी उक्त टीम पहुची। मौके पर बीएसएल के डिप्टी कमांडेंट प्रतीक सक्सेना, शिवकुमार, ढोरी के विशिष्ट सीनियर कमांडेंट शशि रंजन, हेड क्वार्टर रांची से लेफ्टिनेंट कर्नल विक्रांत कुमार, क्षेत्रीय सचिव सुनील कुमार गुप्ता सीसीएल कथारा क्षेत्रीय प्रभारी इबरार हुसैन, दिवांशु, संजय दास साथ में प्रबंधन की ओर से कथारा परियोजना पदाधिकारी डीके सिंह मैनेजर कृष्ण मुरारी सहित कई लोग मौजूद थे।
previous post