News Nation Bharat
झारखंडराज्य

बेरमो कोयलांचल का शान बढाई पायलट बनी शिवानी गोयल को भाजपा नेता प्रकाश कुमार सिंह ने किया सम्मानित

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM
kmc_20250731_125509

बेरमो विधानसभा क्षेत्र के नया रोड़ फुसरो निवासी सुरेंद्र गोयल व अनुराधा गोयल की सुपुत्री शिवानी गोयल ने 19 वर्ष की उम्र में 200 घंटे का उड़ान भरकर कमर्शियल पायलट का लाइसेंस लेते हुए पायलट बनने पर बेरमो कोयलांचल का शान बढाई पायलट बनी शिवानी गोयल को भाजपा नेता प्रकाश कुमार सिंह ने सम्मानित किया। शिवानी गोयल ने अपने माता पिता व समाज के साथ साथ बेरमो कोयलांचल सहित पूरे झारखंड राज्य का नाम रोशन किया है। वही शिवानी गोयल ने कहा कि माता-पिता पूरे परिवार का सहयोग तथा प्रोत्साहन से सफलता मिली है। बताया कि उन्होंने दसवीं की पढ़ाई कार्मेल स्कूल करगली से की थी और प्लस टू की पढ़ाई रांची सेंट्रल एकेडमी से कि है। हमें पायलट बनने का विचार आया अंततः उसने “गोदिया महाराष्ट्र” में 2022 में इसकी एडमिशन कराया जाए। 19 माह के ट्रेंनिंग पीरियड से पहले ही उन्हें कोर्स कंप्लीट कर 200 घंटे का ट्रेनिंग उड़ान सफलता से उड़ाकर अपना परचम लहराया। मुख्य रूप से भाजपा भाई नेता मनोज गोयल व अंजनी सिंह, सुशांत राइका, गोलू पांडेय के अलावे परिवार के लोग उपस्थित थे।

Related posts

लेखपाल की मिलीभगत से 5 बीघा जमीन पर प्रधान पर कब्जा किए जाने का लगाया आरोप, SDM से की शिकायत

News Desk

गोमिया काली मंदिर कड़ाके के ठंड में जरूरतमंदों के बीच 151 कंबल का हुआ वितरण

Manisha Kumari

माडर्न स्कूल, होसिर में वार्षिकोत्सव पर बच्चों ने दिखाई प्रतिभा, रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत

News Desk

Leave a Comment