उपद्रवियों व नशा खोरो पर पुलिस की रहेगी विशेष नजर : प्रभारी
होली का पर्व शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न करवाने को लेकर रविवार को कथारा ओपी (गोमिया थाना) में शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता ओपी प्रभारी जितेश कुमार ने की। इस अवसर पर ओपी प्रभारी कुमार ने कहा कि होली के अवसर पर शांति बनाए रखने की आवश्यकता है, साथ ही कहा कि लोकसभा चुनाव को लेकर आचार संहिता लागू हो गया है। ऐसे में पर्व इस प्रकार मनाये के किसी की भावना आहत न हो साथ ही उन्हें अपेक्षा है, कि इसे लेकर आप प्रबुद्ध जन प्रशासन को सहयोग करें। आप सभी से आग्रह करेंगे कि इस अवसर पर्व पर लोग आपस में भाईचारे का संबंध बनाकर किसी प्रकार का हो हल्ला, शोर शराबा एवं किसी प्रकार की अप्रिय घटना को रोकने का पूरा प्रयास करें। खासकर उक्त अवसर पर डीजे एवं नशा पान पर अनावश्यक विवाद करने की स्थिति उत्पन्न ना करें। कहा कि आप सबों से मेरा अपील रहेगी। कहा कि हमें उम्मीद है आप हमें इसमें निश्चित रूप से सहयोग करेंगे।

ये भी पढ़ें : सांसद चन्द्र प्रकाश चौधरी को व्यवसायी सुशांत राईका ने किया सम्मानित
उक्त अवसर पर नव प्रोन्नत पुलिस अवर निरीक्षक संतोष सरदार, सहायक अवर निरीक्षक गुप्तेश्वर पांडेय, थाना मुंशी इंदर पासवान, कथारा पंचायत के मुखिया पूनम देवी,पंचायत समिति सदस्या निभा देवी, झामुमो नेता शमशुल हक़, समाजसेवी जाबीर आलम, डॉ सर्जन चौधरी, मथुरा सिंह यादव, पूर्व मुखिया मो. मुस्ताक, मुर्शीद अली, बबलू यादव, विजय यादव, राजेश कुमार पांडेय, गोबिंद यादव, नारायण महतो प्रदीप यादव, रामचंद्र यादव, गोपाल यादव आदि लोग मौजूद थे।