News Nation Bharat
क्राइमझारखंडराज्य

कथारा ओपी को मिली बड़ी सफलता, लोहा काटने के औजारों के साथ पांच लोहा चोर गिरफ्तार, भेजा गया जेल

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

पिछले लंबे समय से सीसीएल कथारा प्रक्षेत्र के रेलवे काॅलोनी के समीप स्थित बंद केपटी पावर प्लांट लोहा चोरो के निशाने पर है और आज स्थिति यह है कि प्लांट के किमती सामानों की बाते तो दुर प्लांट में इस्तेमाल लोहा चोरो के भेंट चढ़ चुका है। दुसरे शब्दों में प्लांट पुरी तरह खंडर बन चुका है। प्लांट के नाम पर बस उसकी चिमनी व प्लांट का भवन शेष है। हालांकि समय समय सीसीएल सुरक्षाकर्मियों तथा स्थानीय पुलिस द्वारा कारवाई होती रहती है और चोरी के लोहे के साथ साथ लोहा काटने के औजार जैसे गैस कटर, गैस सिलेंडर, यहां तक की ट्रेक्टर तक भी जप्त किया गया है। मगर अक्सर लोहा चोर पुलिस प्रशासन की पकड़ से बच निकलता है। कभी कभार एका दुक्का लोहा चोर पकड़ा भी गया मगर चोरो के हौसले मे कोई कमी नहीं आई। इसी क्रम में सोमवार को कथारा ओपी के नये थाना प्रभारी जितेश कुमार अपने दलबल के साथ बंद पड़े केपटी पावर प्लांट में छापेमारी अभियान चलाया, जिसमे उन्हें बड़ी सफलता हाथ लगी। इस कारवाई मे कुल पांच चोर और लोहा काटने मे इस्तेमाल होने वाले गैस कटर मशीन और गैस सिलेंडर बरामद किया। पुलिस गिरफ्तार लोहा चोरो क्रमशः अनिल नायक, लालमोहन नायक, आनंद नायक उर्फ छोटे नायक, फुदू मांझी, राज कुमार सिंह को थाने ले आई और कानुनी प्रक्रिया पुरी होने के बाद पांचो गिरफ्तार लोहा चोरो को देर शाम न्यायिक हिरासत में तेनुघाट जेल भेज दिया।

इस कार्रवाई से जहां एक ओर पुलिस गदगद नजर आ रही है, वही लोहा चोरो के बीच हड़कंप मचा हुआ है। मगर अभी भी पुलिस लोहा चोरो के सरगना से कोसो दुर नजर आ रही है, जबकि मिली जानकारी के अनुसार अवैध लोहा का मुख्य गोदाम महज दामोदर नदी के दुसरे तरफ स्थित है और उसके संचालक लोहा चोरो का किंग माना जाता है।

Related posts

स्टेशन अधीक्षक के खिलाफ अनधिकृत रूप से तत्काल टिकट दिए जाने को लेकर वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक से हुई शिकायत

Manisha Kumari

सतबरवा : झोलाछाप डॉक्टर की लापरवाही से गई दो वर्षीय बच्चे की जान

News Desk

महिला ने युवक पर अश्लील तस्वीर वायरल व ब्लैक मेल किए जाने को लेकर एसपी से की शिकायत

Manisha Kumari

Leave a Comment