News Nation Bharat
झारखंडराज्य

वेतन भुगतान को लेकर गोमिया विधायक से मिले शिक्षक प्रतिनिधि

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

वेतन भुगतान कराने को लेकर कोयला खदान शिक्षक मोर्चा के एक प्रतिनिधि मंडल 18 मार्च 2024,सोमवार को गोमिया विधायक डॉ लंबोदर माहतो से उनके आवासीय कार्यालय में भेंट किया। उक्त संबंध में कोयला खदान शिक्षक मोर्चा के अध्यक्ष प्यारेलाल यादव ने कहा कि उक्त मुलाकात करने मुख्य कारण यह है कि सीसीएल द्वारा अनुदानित विद्यालयों का वर्ष 2023-24 का अनुदानित राशि का भुगतान अभितक नही किया गया है। जिसके कारण शिक्षक के बीच आर्थिक संकट छाया हुआ है। मुलाकात के क्रम में विधायक श्री माहतो ने सीसीएल के डायरेक्ट पर्सनल हर्षनाथ मिश्रा से तत्काल दूरभाष पर वार्ता कर होली के पूर्व सीसीएल के तमाम अनुदानित विद्यालयों का वर्ष 2023 24 का वेतन होली के पहले कर देने की बात कही। जिस पर डायरेक्टर पर्सनल ने यथाशीघ्र राशि का भुगतान कराने का आश्वासन दिया। मौके पर विधायक प्रतिनिधि विपिन कुमार नायक भी उपस्थित थे। वहीं शिक्षकों की ओर से कोयला खदान शिक्षक मोर्चा के अध्यक्ष प्यारे लाल यादव सहित शिक्षक, भीम सिंह, अशोक कुमार पांडे, तीजन करमाली, साजेश कुमार आदि मौजूद थे। उक्त जानकारी कोयला खदान शिक्षक मोर्चा के शिक्षक के अध्यक्ष प्यारेलाल यादव ने दूरभाष पर दी।

Related posts

बिहार में फिर सियासी बवाल, RJD ने मांझी के बेटे को किया डिप्टी CM पद का ऑफर

Manisha Kumari

विधवाशानि अक्षय ट्रस्ट संस्था का हुआ बैठक, सरकार की योजनाओ को जन- जन तक पहुँचाने का लिया निर्णय

News Desk

युवा व्यवसायी संघ कार्यालय में याद किए गए मजदूर नेता कृष्ण मुरारी पांडेय

Manisha Kumari

Leave a Comment