News Nation Bharat
झारखंडराज्य

बामनबाद में चल रहे 24 प्रहर श्री श्री हरिनाम संकीर्तन के दूसरे दिन में लीला कीर्तन का श्रवण करने पहुंचे सैकड़ो की संख्या में श्रोता

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

रिपोर्ट : नित्यानंद मंडल

धनबाद जिले के पूर्वी टुंडी प्रखंड अंतर्गत लटानी पंचायत के बामनबाद में चल रहे श्री श्री हरिनाम संकीर्तन का आज दूसरा दिन है। दूसरे दिन में लीला कीर्तन का श्रवण करने सैकड़ो की संख्या में पहुंचे श्रोता। आज लीला कीर्तन का श्रवण करने पहुंचे भास्कर ओझा, श्रीराम मंडल, दिलीप मंडल एवं आस पास के गांवो से सैकड़ो की तादाद में श्रोता लीला कीर्तन का श्रवण करने पहुंचे। आपको बता दे की ये लीला कीर्तन यहां हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी हो रहा है। इस वर्ष ये लीला कीर्तन 17 मार्च को शुरू हुई जो 20 मार्च को कुंजमिलन के साथ समाप्त होगी। आज रंगदल में कांटाजानी से सौरभ मंडल थे जो अपने मधुर आवाज में हरिनाम संकीर्तन किए उनके मधुर आवाज से श्रोता झूमने लगे। इस लीला कीर्तन में कीर्तनिया काशीनाथ चंद्रवंशी ने अपने अनमोल वचनो से श्रोताओं को मंत्रमुग्द कर दिया। कीर्तन को सफल रूप में कराने के लिए समस्त बामनबाद ग्रामवासी का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

इस लीला कीर्तन में पुजारी काशीनाथ मिश्रा, यजमान अम्बिका मंडल है तथा कार्यक्राम को सफल बनाने में धनंजय मंडल, रोहित मंडल, संदीप मंडल, सनातन मंडल, बिपिन मंडल, निवास मंडल, आशीष मंडल, कंसारी मंडल सुजय मंडल, आदि लोगो का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

Related posts

KiDZEEE स्कूल, बसारगढ़ में धूमधाम से मनाया गया एनुअल डे, बच्चों ने मनमोहक प्रस्तुति से जीता सबका दिल

Manisha Kumari

नौ कुंडीय गायत्राी महायज्ञ को लेकर निकाली गई कलश यात्रा

News Desk

जेल जाने की बात सुनते ही मुलजिम कोर्ट से फरार, फिर जवानों ने किया गिरफ्तार

Manisha Kumari

Leave a Comment