रायबरेली सड़क दुर्घटनाओं को लेकर रोजाना हो रही, मौत को लेकर जिम्मेदार निष्क्रिय दिखाई दे रहे हैं। लखनऊ प्रयागराज मार्ग के चौड़ीकरण के चलते आए दिन लोग हादसे का शिकार होकर अपनी जान गवा रहे हैं। आज फिर एक बार रोड एक्सीडेंट में भाई बहन की दर्दनाक मौत हो गई। मौत की खबर जैसे ही घर वालों को लगा तो घर में कोहराम मच गया। सदर कोतवाली क्षेत्र के रहने वाली अशोक कुमारी 34 वर्ष पुत्री श्याम लाल गोरा बाजार बस्ते पुर व भाई विमल पाल 32 वर्ष पुत्र श्याम लाल बस्ते पुर के रहने वाले है, अपनी मोटरसाइकिल पल्सर से जा रहा था तभी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। जिसे मौके पर ही भाई बहन की मौत हो गई।
मामला भदोखर थाना क्षेत्र के हेमकुंड पब्लिक स्कूल के पास का है। जहाँ अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर एम्स रायबरेली में महिला सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी पर थी। तैनात भाई के द्वारा ड्यूटी से वापस लेने गया था तभी भदोखर थाना क्षेत्र के हेमकुंड पब्लिक स्कूल के पास अज्ञात वाहन ने मारी स्कूटी में जोरदार टक्कर भाई बहन की मौके पर हुई दर्दनाक मौत। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया। अज्ञात वाहन की तलाश में जुटी पुलिस वही भदोखर थाना अध्यक्ष शिवाकांत पांडे ने बताया कि एक्सीडेंट की सूचना मिलते ही तत्काल पुलिस मौके पर पहुंची और पोस्टमार्टम के लिए उनको भेज दिया गया है। वही लोगो ने बताया की यह जो दो लोगों की मौत हुई है वह एम्स से अपने घर जा रहे थे तभी यह हादसा हो गया है।