झाबुआ : आगामी लोकसभा निर्वाचन के तहत कलेक्टर नेहा मीना और पुलिस अधीक्षक पद्म विलोचन शुक्ल द्वारा मध्यप्रदेश-राजस्थान सीमा पर स्थित कुशलगढ़ और थांदला के बीच स्थित टिमरवानी चेकपोस्ट का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में लोकसभा निर्वाचन से संबंधित तैयारियों, सीसीटीवी की उपलब्धता और चेकपोस्ट पर ड्यूटी देने वालो दलों के लिए उपलब्ध सुविधा जैसे टेंट, पीने के पानी, रुकने की व्यवस्था का जायजा लेकर मुस्तैदी से कार्य करने के निर्देश दिए गए। इस दौरान अनुविभागीय अधिकारी राजस्व थांदला तरुण जैन, एसडीओपी रविन्द्र सिंह राठी और अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
previous post