कस्तूरबा श्री विद्या निकेतन, ढोरी में ‘होली मिलन’ समारोह का आयोजन किया गया। इसमें विद्यालय के सभी आचार्य-आचार्या सहित स्थानीय प्रबंध समिति के पदाधिकारी एवं सदस्यों की सहभागिता रही। समारोह का शुभारंभ प्रबन्ध समिति के सचिव धीरज कुमार पांडे, प्राचार्य रणसुमन सिंह एवं संतन मिश्रा ने भारत माता के चित्र पर पुष्पांजलि एवं संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन कर किया गया। उपस्थित अतिथियों ने सबों को होली की हार्दिक शुभकामनाएं दी. इस मौके पर प्रधानाचार्य रण सुमन सिंह नें कहा कि होली रंगों का उत्सव है इसे सभी भाईचारे के साथ प्रेम एवं उत्साहपूर्वक मनाएं तथा आचार्य बच्चों के जीवन में ज्ञान-विज्ञान,अनुशासन, संस्कार का नया रंग भरने का संकल्प लें। उन्होंने होली से संबंधित प्रसंग को भी सभी के समक्ष सुनाया।
उन्होंने तमाम अभिभावकों एवं बच्चों को भी शुभ होली की हार्दिक शुभकामनाएं दी। इस मौके पर कक्षा पंचम के भैया लोगों की विदाई समारोह का भी आयोजन किया गया। ज्ञात तो हो की कक्षा पंचम तक ही विद्यालय में सहशिक्षा की व्यवस्था है एवं इसके बाद केवल बालिकाओं का ही उच्च कक्षा में पढ़ाई होती है। इस मौके पर आचार्य एवं दीदी जी का भी सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। अंत में सभी बहनों नें एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाया एवं आचार्य दीदी जी से आशीर्वाद भी प्राप्त किया। भैया बहनों आचार्य जी दीदी जी एवं कर्मचारी बंधु सभी ने एक दूसरे को होली की मंगल कामना एवं बधाई दी।