News Nation Bharat
झारखंडराज्य

श्री श्याम महोत्सव के अवसर पर भजन संध्या का आयोजन

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

फुसरो नगर परिषद क्षेत्र के शास्त्री नगर मे बुधवार की देर रात समाजसेवी द्वारिका प्रसाद बंसल के आवास में श्री श्याम महोत्सव के अवसर पर भजन संध्या का आयोजन किया गया। यहां भजन में कटिहार के गायक धीरज सिंह राजपूत, सरिया से स्नेहल सोनी, जरीडीह बाजार से आये दलजीत सिंह सहित पंकज मिश्रा, सोनी कुमारी ने एक से बढ़कर एक भजन व फागुन गीत प्रस्तुत कर लोगों को झूमने पर विवश कर दिया। शुरुआत गणेश वंदना के साथ की गयी। भजन गायको व गायिको ने ‘मेरी झोपड़ी के भाग आज खुल जाएंगे श्याम आएंगे… श्याम आएंगे तो अंगना सजाएंगे…,’ ‘आज ब्रज में होरी है रे रसिया….’ ‘मत मारो श्याम मोए पिचकारी….’सुन लो कन्हईया अजर्जी हमारी…. ‘और इस दिल में क्या रखा है, श्याम का नाम छुपा रखा है… ‘सांवरे की महफिल को सजाना है….” हारे हारे हारे बाबा का सहारा…., मैं तो मेरे श्याम को रिझावन आया….’ आदि भजन प्रस्तुत कर देर रात तक लोगों को झुमाया। मौके पर सैकड़ों की संख्या में श्याम भक्तों ने फूलों की होली खेली। वहीं भक्तों को पुरस्कृत किया गया, यहां पुजारी संतोष दीक्षित ने वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ पूजा संपन्न कराया।

मौके आयोजक द्वारिका प्रसाद बंसल, छित्तरमल बंसल, मातादीन अग्रवाल, सूरज मित्तल, रिम्पी बंसल, डॉली बंसल, बल्लभ दास राठी, जुगल किशोर अग्रवाल, प्रेमराज गोयल, आनंद गोयल, अनिल अग्रवाल, अमर चांडक, हरिकिशन अग्रवाल, ओम प्रकाश अग्रवाल, छीतरमल बंसल, राजकुमार बंसल, रवि बंसल, ऋतिक बंसल, चंदन अग्रवाल, शंभू यादव, राजेंद्र अग्रवाल, भवानी अग्रवाल, विजय अग्रवाल, पवन अग्रवाल, प्रकाश राईका, सुशांत राईका, विकास अग्रवाल, मनोज अग्रवाल, जगदीश गोयल, वरुण राठी, सोनू अग्रवाल, नेमीचंद गोयल, अजय गोयल, उमेश चौधरी, पंकज मित्तल, अनूप खेतान, निशांत राईका, मनोज खेतान, मानिक मित्तल, संतोष मित्तल, चंदू अग्रवाल,विजय अग्रवाल, चुन्नू सिंह, अरुण सिंह, विजय सिंह आदि लोग मौजूद थे।

Related posts

नव नियुक्त कांग्रेस जिला सचिव को किया गया सम्मानित

Manisha Kumari

रांची : रातु के सिमलिया में केनरा बैंक का ATM काटकर 7 लाख चुरा ले गये अपराधी, CCTV फुटेज खंगाल रही पुलिस

News Desk

थाना परदेशीपुरा पुलिस की कार्यवाही

Manisha Kumari

Leave a Comment