रायबरेली में बीते दिनों एक युवक घर से प्रेम प्रसंग के चलते निकल गया था। जिसकी गुमसुदगी की रिपोर्ट दर्ज करने के लिए लापता के परिजनों ने तहरीर दी थी। दअरसल नगर कोतवाली क्षेत्र के रहने वाले 1 युवक का प्रयागराज में गंगा किनारे बोरे में गुरुवार को बंधा हुआ शव मिला था। जिसको लेकर पुलिस ने जांच पड़ताल में युवक की हत्या के आरोप में तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है और घटना का खुलासा किया है। आपको बता दे कि आज दिनांक 22 मार्च 2024 दिन शुक्रवार को शहर कोतवाल राजेश सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि कोतवाली क्षेत्र के टिकई मजरे बिनोहरा गांव के रहने वाले जगदीश पुत्र चंदूलाल 18 मार्च को लापता हो गया था। जिसकी गुमशुद की रिपोर्ट कोतवाली नगर में दर्ज की गई थी। जांच पड़ताल में युवक का शव गुरुवार की रात को प्रयागराज जनपद में गंगा किनारे बोर में बंधा हुआ पाया गया था शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्यवाही हेतु भेज दिया गया था। जिसमें तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। घटना का खुलासा करते हुए थाना अध्यक्ष ने बताया कि रोबिन सिंह पुत्र लाल बहादुर सिंह, लव कुश तिवारी पुत्र राकेश तिवारी, ऋषि राजपूत उर्फ शिवांश पुत्र लाल प्रताप सिंह को गिरफ्तार किया गया है। तीनों ग्राम चौखटा नरवर थाना मांडा खास जनपद प्रयागराज के रहने वाले हैं। गिरफ्तार अधिकतम के पास से घटना में प्रयुक्त रस्सी बरामद की गई है। अभी उत्तर पर अभियोग पंजीकृत करते हुए न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है। वह अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।