बेरमो : स्वर्ण व्यवसायी संघ फुसरो के द्वारा फुसरो के काशी विश्वनाथ मार्केट में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान संघ के लोगों ने एक दूसरे को अबीर व गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दी। साथ ही मिठाई खिलाकर खुशी जाहिर किया। इस दौरान संघ के अध्यक्ष विश्वनाथ प्रसाद सोनी उर्फ भोला ने कहा कि होली महापर्व परस्पर प्रेम और सौहार्द का प्रतीक है। होली समाज को एक सूत्र में जोड़ने का काम करता है। होली का महापर्व सभी लोगों के लिए उमंग और उत्साह का माहौल लेकर आता है। हम सभी लोगों को इस पर्व से सीख लेने की आवश्यकता है। कहा कि आज समाज को जोड़ने की आवश्यकता है। इस तरह के त्योहार ही समाज को जोड़ने का काम करते हैं। हम सभी लोगों को इसके लिए हर समय तत्पर होना होगा। मौके पर संघ के महासचिव अनिल वर्मा, कोषाध्यक्ष विकास सोनी, मीडिया प्रभारी विक्की सोनी, मुकुंद, दिनेश सोनी, सुदामा, आशीष, धर्मेंद्र, राजेश, तातया, नित्यानंद, अंशु, रुपेश वर्मा, अरुण वर्मा, राघव सोनी, बंटी सोनी आदि दर्जनों लोग मौजूद थे।